अमरावती

बोली लगाकर खिलाडियों को खरीदा गया

स्व. प्रवीण मालू की स्मृति प्रित्यर्थ एमपीएल का आयोजन 2 फरवरी से

* श्री माहेश्वरी पंचायत का आयोजन
अमरावती/दि.10– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत व्दारा स्व. प्रवीण मालू की स्मृति प्रित्यर्थ माहेश्वरी प्रिमीयर लिग (एमपीएल) का आयोजन 2 से 5 फरवरी तक किया गया है. इस एमपीएल के लिए आईपीएल की तरह खिलाडियों की बोली लगाई गई. सभी टीमों ने बोली लगाकर पसंदिदा खिलाडियों का चयन किया.
कलर ट्रेंड 11 ने तपेश मुंधडा, गोंविद केला, शशांक सिकची, माधव सोनी, अभिषेक भंसाली, प्रद्युम्न मालपानी, आशीष लढ्ढा, विराज भट्टड, आकाश लढ्ढा, विशाल भंसाली, अखिल चांडक, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, श्रीप्रकाश सोनी तथा दिनेश हेेडा नामक खिलाडियों को खरीदा. चांडक एक्वा वारियर्स ने डॉ. गौरव भूतडा, प्रसन्न मुंधडा, जयेश चांडक, रोहित मालानी, अभिषेक राठी, मुकुल लढ्ढा, संजय मालू, भावेश लढ्ढा, अभिषेक हेडा, अमित करवा, अंकित भट्टड, तुषार तापडिया, निलेश भूतडा, संदीप नावंदर को टीम ने खरीदा. इसी तरह माहेश्वरी मेवरिक्स ने आदित्य बजाज, सूरज जाजू, सुशील राठी, विशाल चांडक, सारंग झंवर, सार्थक बियाणी, लाल सारडा, श्रेयस चांडक, श्रीरंग चांडक, चंद्रशेखर बजाज, शरद मूंधडा, अंकूल बियाणी, शिवम भट्टड आदि खिलाडियों को लिया. माहेश्वरी रायल ने शशांक डागा, अवधेश लढ्ढा, तनीश लढ्ढा, किशोर सोनी, अभी सिकची, प्रतीक हेडा, कीर्ती गट्टाणी, यश झंवर, अंकित हेडा अभिषेक डागा, रुपेश तापडिया, प्रणव भूतडा, उमेश जाखोटिया, शिवरत्न सोनी को लिया. पारश्री सुपरकिंग्स ने भगवान मालाणी, प्लाश डांगरा, रितेश भूतडा, अभिषेक भट्टड, पवन साबू, संजय सारडा, विपुल भट्टड, अभिनीत काकाणी, अनूप बूब, गणेश मंत्री, नवीन सोनी, नितिन झंवर, अक्षय बजाज, शीतल राठी को लिया. रविनगर ब्लॉस्टर्स ने प्रणव राठी, अनिरुद्ध लढ्ढा, सागर टवाणी निलेश साबू, नरेश सारडा, विशाल भट्टड, कृष्णा राठी, अमित मालाणी, यश जाजू, मनमोहन सोनी, उमेश साबू, श्याम तोष्णीवाल, शुभम मालाणी, विभोर सोनी को लिया. आर.आर. प्रापर्टीज एण्ड बिल्डर्स 11 ने हर्ष मंत्री, कौशल सोनी, पार्थ राठी, चंदन सारडा, राजू पनपालिया, संकेत गट्टाणी, श्रवण गट्टाणी, योगेश सोनी, शुभम कलंत्री, कल्पेश भट्टड, देवेश भांगडिया, प्रदीप राठी, आयुष पनपालिया, नकूल राठी को लिया. साची बुटिक 11 ने देवांश जाजू, निलेश चांडक, आदित्य सिकची, विशाल राठी, तुषार चांडक, हिमांशु जाजू, प्रथमेश हेडा, मिलन गांधी, निरज टावरी, रिक्की राठी, दिनेश साबू, संदीप राठी, निखिल लढ्ढा, पूनम भैया को लिया. बोली की इस प्रक्रिया में भगवान मालाणी सबसे महंगे खिलाडी साबित हुए. उन्हें पारश्री सुपरकिंग्स ने खरीदा. माहेश्वरी पंचायत के मान्यवरों व्दारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और बोली प्रक्रिया शुरु की गई. संचालन का काम आकाश लढ्ढा, निलेश साबू, गणेश मंत्री व विभोर सोनी व्दारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button