अमरावती

खिलाडियों को 10 व 12 वीं में मिलेंगे 25 अतिरिक्त अंक

1,220 खिलाडी विद्यार्थियों के आए प्रस्ताव

* 10 वीं में 760 व 12 वीं में 460 खिलाडी विद्यार्थी पंजीबद्ध
अमरावती/दि.24 – कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं मेें खिलाडी छात्र-छात्राओं को क्रीडा संबंधित 25 अतिरिक्त अंक दिए जाते है. कोविड काल के दौरान क्रीडा स्पर्धाएं नहीं होने के चलते खिलाडी छात्र-छात्राएं इन अतिरिक्त अंकों की सहूलियत से वंचित रहे थे. लेकिन अब कोविड काल खत्म होने के साथ ही शैक्षणिक सत्र के दौरान क्रीडा स्पर्धाएं शुरु हो गई है. जिसके चलते बोर्ड के पास क्रीडा संबंधी अतिरिक्त अंक मिलने हेतु खिलाडी छात्र-छात्राओं के प्रस्ताव आने शुरु हो गए है.
बता दें कि, जिला, विभाग, राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर सहभागी होने वाले खिलाडी छात्र-छात्राओं को उनके द्बारा प्राप्त पदक एवं क्रीडा स्पर्धा में किए गए प्रदर्शन के अनुसार क्रीडा संबंधी अतिरिक्त अंक मिलते है. कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों द्बारा कक्षा 11 वीं में रहने के दौरान तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों द्बारा कक्षा 9 वीं में रहने के दौरान विभिन्न स्तर पर आयोजित क्रीडा स्पर्धा में प्राविण्यता प्राप्त करने पर उसका प्रमाणपत्र जोडना आवश्यक होता है. विशेष उल्लेखनीय है कि, यदि किसी खिलाडी छात्र-छात्रा द्बारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा दौरान क्रीडा संबंधित अतिरिक्त अंकों का लाभ लिया गया है, तो वह इसके बाद कक्षा 12 वीं की परीक्षा में दुबारा यह लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होता.

* 5 से लेकर 25 तक मिलते हैं अतिरिक्त अंक
जिला, विभाग, राज्य व राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में सहभाग व प्राविण्यता प्राप्त रहने पर उसका प्रमाणपत्र जोडना आवश्यक होता है. जिसके अनुसार 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त अंक प्राप्त हो सकते है. इसके तहत न्यूनतम 5 व अधिकतम 10 अतिरिक्त अंक दिए जाते है.

* 10 वीं से 760 प्रस्ताव
कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में क्रीडा संबंधित अतिरिक्त अंक मिलने हेतु जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय के पास पूरे जिले भर की शालाओं से 760 विद्यार्थियों ने प्रस्ताव दाखिल किए है.

* 12 वीं से 460 प्रस्ताव
कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में क्रीडा संबंधी अतिरिक्त अंक मिलने हेतु पूरे जिले भर की शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों से कक्षा 12 वीं के 460 खिलाडी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रस्ताव प्रस्तूत किए है.

* किसी विद्यार्थी के वंचित रहने पर होगी कार्रवाई
विभिन्न खेल स्पर्धाओं में सहभाग लेने के साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को क्रीडा संबंधित वृद्धिंगत अंक मिले, इस बात को लेकर शिक्षा व क्रीडा विभाग पूरी तरह से दक्ष है. साथ ही यदि कोई खिलाडी परीक्षार्थी इन अंकों से वंचित रहता है, तो इसे कर्तव्य में कोताही व लापरवाही मानकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी शिक्षा व क्रीडा विभाग द्बारा दी गई है.

* किस तहसील से कितने प्रस्ताव
तहसील प्रस्ताव संख्या
मनपा क्षेत्र 593
अमरावती ग्रा. 50
अचलपुर 87
भातकुली 50
मोर्शी 32
वरुड 64
चांदूर बाजार 68
धारणी 15
चिखलदरा 62
दर्यापुर 24
अंजनगांव सुर्जी 47
नांदगांव खंडे. 39
धामणगांव 33
चांदूर रेल्वे 20
तिवसा 35

* जिले से खिलाडियों के तौर पर पंजीयन हेतु विद्यार्थियों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. परीक्षा में वृद्धिंगत अंक मिलने के चलते प्रशिक्षक भी अपने छात्रों को खिलाडी के तौर पर पंजीयन करने हेतु प्रोत्साहन देते है. साथ ही हम भी शालाओं के साथ सतत संपर्क रखते हुए खिलाडी छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराते है.
– विजय खोकले,
प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी

Back to top button