* पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ स्पर्धा का शानदार उद्घाटन
* पांच राज्य के ७२ विद्यापीठ की महिला टीम हुई सहभागी
अमरावती/दि. १– पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ वॉलीबॉल महिला स्पर्धा में सहभागी खिलाडी अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे, यह विश्वास विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे ने जताया। संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीडा संकुल में आयोजित स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. इस स्पर्धा में गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र इन पांच राज्य के ७२ विद्यापीठ की महिला टीमें सहभागी हुई है. संगाबा अमरावती विद्यापीठ के यजमानपद के तले ३१ अक्टूबर से ४ नवंबर तक वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया है. उद्घाटन अवसर पर कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख, वॉलीबॉल एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष साहबराव ठाकरे व आयोजन सचिव तथा क्रीडा व शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ.अविनाश असनारे मौजूद थे.कार्यक्रम दौरान कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने सहभागीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ स्पर्धा की उत्कृष्ट तैयारी विद्यापीठ ने की है. सभी ने परिश्रम किया है। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ.अविनाश असनारे ने रखी. उन्होंने इस स्पर्धा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का निर्माण होगा, यह विश्वास जताया. संचालन डॉ. विजय पांडे ने किया.