अमरावती/दि.5 – खिलाडियों के जीवन में मैदान काफी मायने रखते है. खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है. इसके अलावा अनुशासन और योग्य संस्कार के साथ ही एकता की भावनाएं युवाओं में निर्माण होती है. वीर अभिमन्यू क्रीडा मंडल पन्नानगर के आट्यापाट्या, खो-खो, कबड्डी के खिलाडी प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा के अलावा दीपावली पर मैदान की सजावट कर पूजा करते है.
आज दीपावली निमित्य खिलाडियों ने मैदान की सजावट कर पूजन किया. इस समय पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल, प्रा.श्रीधर ढाकुलकर, मोहन खेरडे, दिपक बांबल, सर्वेश मेन, अनिल आसोपा, जुगलकिशोर टावरी, अनिल काले, मनोज राउत, बंडू माटे, अमित इंगले, रोशन उमक, पिंटू राउत, रवि रेहपाडे, अभिजित रौरासे, विशाल किंदरले, पंजाराव बुढालकर, मनोज जावरकर, गजानन लोखंडे, तेजस खुरसडे, सागर पांघरे, गजानन तेलंगे, प्रथमेश वैद्य, प्रणय ठाकरे, अभिषेक कापसे, समीर कोर्हाटे आदि उपस्थित थे.