अमरावतीमहाराष्ट्र

शराब के नशे में जहरीले कोबरा के साथ खिलवाड

कोबरा को गले में लटकाकर घूमा शराबी युवक

* कार्रवाई के भय से आईसीयू से भी निकल भागा
अमरावती /दि. 6– स्थानीय छत्री तालाब परिसर के बंद पडे उद्यान में बुधवार की सुबह कोबरा प्रजाति के सांप से खिलवाड करनेवाले युवक को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराते हुए आईसीयू में रखा गया. परंतु कुछ समय बाद यह युवक अपनी खुद की जिम्मेदारी पर अस्पताल से चला गया, जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने इर्विन परिसर स्थित पुलिस चौकी को दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के पास स्थित मोगरा गांव में रहनेवाला ईश्वर भोसले (24) नामक युवक छत्री तालाब के बंद पडे उद्यान में एक सांप से खेलता हुआ इस परिसर से गुजरनेवाले कुछ लोगों को दिखाई दिया. इस समय ईश्वर भोसले वह सांप लोगों पर फेंकने का भय भी परिसर से गुजरनेवाले नागरिकों को दिखा रहा था. साथ ही उसने कुछ समय तक उस सांप को अपने मुंह से पकडकर अपने गले में लटकाकर रखा था. इस समय यहां से गुजरनेवाले मार्टीन खत्री को जैसे ही यह बात ध्यान में आई कि, उक्त सांप कोबरा प्रजाति का है, तो उन्होंने तुरंत ही सर्पमित्र अभिजीत दानी व नीलेश कंचनपुरे से संपर्क किया. जिसके बाद दोनों सर्पमित्र ने उस जहरीले नाग का रेस्क्यू करते हुए उसे सौरभ बागडे व गुणवंत पाटिल के जरिए वन विभाग के स्वाधिन किया. इसी दौरान शराब के नशे में धूत रहनेवाले ईश्वर भोसले को उसकी मां ने इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे आईसीयू में रखा गया परंतु इस समय उस पर होनेवाली कार्रवाई की भय की वजह से ईश्वर भोसले दोपहर डेढ बजे के आसपास खुद अपनी जिम्मेदारी पर अस्पताल से निकलकर बाहर चला गया.

* वन विभाग भी ईश्वर की खोज में
बुधवार की सुबह छत्री तालाब परिसर के उद्यान में जहरीले कोबरा के साथ खिलवाड करते हुए उसे चिढाने तथा परिसर से गुजरनेवाले लोगों को सांप का भय दिखाने वाले ईश्वर भोसले की जानकारी वन विभाग को मिलते ही वन अधिकारियों ने ईश्वर भोसले की खोजबीन करनी शुरु की. इसके तहत जिस स्थान पर ईश्वर भोसले सांप के साथ खिलवाड करता दिखाई दिया था उस स्थान सहित ईश्वर भोसले के निवास परिसर में वन विभाग की टीम ने खोज अभियान चलाया. उल्लेखनीय है कि, सांप के साथ खेलना और लोगों को सांप का भय दिखाना कानूनन जुर्म है. ऐसे में सांप के साथ खेलते हुए उसका लोगों को भय दिखानेवाले ईश्वर भोसले के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज हो सकता है.
* रेस्क्यू किए गए कोबरा नाग की स्वास्थ जांच करते सर्पमित्र

Back to top button