अमरावती/ दि.4– पिछले दो सालों में कोरोना काल के चलते वैद्यकीय यंत्रणा व्दारा अन्य बीमारियों पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया. जिसमें कैंसर, मेंदू, किडनी जैसी जटिल रोगो पर उपचार व शल्यक्रिया नहीं हुई. जिसमें इन रोगों का उपचार व शल्यक्रिया प्रभावी तौर पर की जानी आवश्यक है. स्वास्थ्य प्रशासन इसमें अपनी योग्य भूमिका निभाए, शासन व्दारा भरपूर निधि उपलब्ध करवायी गई है फिर भी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव दिखाई दे रहा है. जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जाएगा ऐसा अल्टिमेटम विधायक सुलभा खोडके ने अस्पताल प्रशासन को दिया.
विधायक सुलभा खोडके सोमवार को जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल व सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में स्वास्थ्य विषय, सुविधा व कामकाज को लेकर समीक्षा के लिए यहां पहुंची थी और उन्होंने कामकाज की समीक्षा की. विधायक सुलभा खोडके ने जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे से कहा कि, फिलहाल कोरोना काल नहीं है. सुपरस्पेशालिटी अस्पताल की इमारत को कैंसर व किडनी रोग जैसे जटिल रोगो के लिए इमारत का इस्तेमाल करने में क्या दिक्कत है. साल 2019 में लोक निर्माण विभाग से इमारत के हस्तातंरण के पश्चात इस इमारत को कोरोना अस्पताल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका इस्तेमाल अब कैंसर व कीडनी रोग के लिए किया जाए व कोरोना काल में किए जाए ऐसा अल्टिमेट उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दिया.
इस समय राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे, सुपरस्पेशालीटी के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. मेंढे, डॅा. खोब्रागडे, डॉ. पवार, डॉ. ठाकरे, डॉ. रविभूषण, डॉ. गावंडे, लोकनिर्माण विभाग के अभियंता तुषार काले, शाखा अभियंता एन प्रकाश रेड्डी, विद्युत उविभागीय अभियंता वाडीभस्मे, राष्ट्रवादी शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, योगेश सवई, अशेाक हजारे, यश खोडके, जीतेंद्रसिंग ठाकुर, सुयोग तायडे, बंडू धोटे, पूर्व नगरसेवक भूषण बनसोड, विजय बाभुलकर, किशोर भुयार, निलेश शर्मा, महेंद्र भुतडा, सजय मलणकर, अजय दातेराव, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, मनोज केवले, प्रशांत धर्माले, आनंद मिश्रा, प्रशांत महल्ले, शक्ति तिडके, राजू सांगोले सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.