शिकायत के बाद भी सेवाओं में सुधार नहीं
धारणी/ दि. 30- धारणी में समाज कल्याण द्बारा चलाए जानेवाला डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पिछडावर्गीय बालकों का शासकीय छात्रावास है. इस छात्रावास में रहनेवाले बच्चों को निकृष्ठ दर्जे का भोजन उपलब्ध कराया जाता है. रहने की सही व्यवस्था नहीं इस बारे में विद्यार्थियों ने कई बार शिकायत की. परंतु अब तक उसका कोई हल नहीं निकला.
बालको के छात्रावास में कक्षा 8वीं से गे्रेज्युएशन तक पढने वाले 75 बालक रहते है. बच्चों का कहना है कि उन्हें निकृष्ठ दर्जेे का भोजन दिया जा रहा है. पिछले 5 दिनों से नाश्ते में मिलनेवाले ड्रायफुड, बिस्किट, अंडे, दूध नहीं दिए जा रहे. परीक्षा होने के कारण उन्हें भूखे पेट ही तीन किलोमीटर पैदल जाना पडता है. पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है. उन्हें प्रतिमाह मिलनेवाला भत्ता पिछले कुछ दिनों से नहीं मिल पाया है. रसोइए विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यहार करते है. यहां के बेडसीट गंदे है, तकिए फट चुके है, इसकी कई बार शिकायत विद्यार्थियों ने की. परंतु अब तक किसी तरह का हल नहीं निकल पाया. मजबूरी में यातनायुक्त जीवन जीने के लिए विवश है. इस पर विद्यार्थियों ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है. इस बारे में होस्टल ग्रहपाल से संपर्क साधने का प्रयास किया गया. मगर उनसे चर्चा नहीं हो पायी.