अमरावतीविदर्भ

 लॉकडाउन के दौरान दिये गये घरों के इलेक्ट्रीक बील माफ करें

जिला कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती सेल ने की उर्जा मंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.४ – लॉकडाउन के दरम्यान नागरिकों को घरगुती इलेक्ट्रीक बील दिये गये थे. इन बिलों को माफ करने की मांग अमरावती जिला कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती सेल की ओर से की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य के उर्जा मंत्री नितीन राउत को दिया और उनसे चर्चा की. निवेदन में कहा गया कि, कोरोना की पाश्र्वभूमि पर लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप्प हो जाने की वजह से सभी को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा था. उनके उदरनिर्वाह पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया था. इस विषय को लेकर अनेकों बार अनुसूचित जाती सेल के प्रदेश अध्यक्ष से की गई थी. जिसमें बिजली के बील माफ करने का निवेदन अनुसूचित जाती सेल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जिलाधिकारी को देकर बिजली का बील माफ करने की मांग की गई और मांगे पूरी ना किये जाने पर आंदोलन का भी इशारा दियाग या.

Back to top button