कोरोना काल में बढाकर दिए गए बिजली बिल माफ करें
आम आदमी पार्टी ने सौंपा विधायक खोडके को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – कोरोना काल में महावितरण द्वारा दिए गए बिजली के बिलों को माफ किए जाने की मांग अमरावती जिला आम आदमी पार्टी द्वारा विधायक सुलभा खोडके से की गई. जिसमें आम आदमी पार्टी ने इस आशय का निवेदन विधायक सुलभा खोडके को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, कोरोना काल में मार्च से जून महीने तक चार महीनों का दिया गया बिजली का बिल माफ किया जाए, उसी प्रकार महावितरण की ओर से १ अप्रैल २०२० से बढाए गए बिजली के दाम कम किए जाए, साथ ही शिवसेना ने अपने घोषणा पत्र में ३०० यूनिट तक ३० प्रतिशत सस्ती दरों में बिजली देने का आश्वासन दिया था. उस आश्वासन की पूर्तता की जाए ऐसा निवेदन में कहा गया.
इस समय महानगर संयोजक डॉ. रोशन अर्डक, जिला सह संयोजक किशोर वानखडे, जिला सचिव प्रमोद कुबडे, जिला संयोजक प्रा. संजय पांडव, किशोर वानखडे, प्रमोद कुचे, महेश देशमुख, साहबराव इंगले, मुबिन भाई, वंसतराव पाटिल, प्रवीण काकड, शंतनु जगताप, प्रा. सुरेश कोकाटे, संतोष रंगे, जगदीश बोडखे, अतुल वानखडे, आशीष देशमुख, सुरेश साहू आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.