
* शिवसेना द्बारा नेतृत्व
अमरावती/दि.31– शिवसेना उबाठा के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में नांदगांव खंडेश्वर के सैकडों विद्यार्थियों ने आज दोपहर यहां शिक्षा उप संचालक के दफ्तर में ठिया आंदोलन किया. कक्षा 11 वीं में प्रवेश की मांग छात्र-छात्राओं ने की. छात्राएं आकर्षक प्लेकार्ड लेकर आयी थी. जिस पर लिखा था ‘लाडली बहना को 11 वीं में प्रवेश दें’. मारोटकर ने उप संचालक को निवदेन भी सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि तहसील के 318 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 200 विद्यार्थियों को एडमीशन मिल गई. 108 विद्यार्थी एडमीशन से वंचित हैं. दूसरे गैर अनुदानित कॉलेज में प्रवेश मिलने पर विद्यार्थी उसकी फीस अदा करने में असमर्थ होंगे. इसलिए क्षमता बढाने की अनुमति देने का अनुरोध शिक्षा उपसंचालक से मारोटकर ने किया.