अमरावती

कोविड सेंटर में उपलब्ध बेड, वेंटिलेटर की जानकारी रोजाना दें

ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे ने उठाया सवाल

अमरावती/प्रतिनिध दि.२३कोविड सेंटर में उपलब्ध बेड, वेंटिलेटर, आयसीयू की जानकारी प्रशासन द्बारा हर रोजाना दिया जाए. शासकीय तथा निजी कोविड सेंटर द्बारा भी हर रोज कोरोना मरीजों के संदर्भ में उपलब्ध सुविधा प्रिंट मीडिया, इलेट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से परिस्थिती अवगत करवायी तो क्या हरकत है ऐसा सवाल महराष्ट्र प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे ने किया है.
वानखडे के मुताबिक संपूर्ण विश्व भर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है. जिसमें अमरावती शहर व जिले में भी विकट परिस्थिती है. हर रोज 700 से 800 मरीज पाए जा रहे है. कुछ ठीक भी हो रहे है किंतु मौत का प्रमाण बढा है. कोरोना पॉजीटीव की रिपोर्ट आने के बाद मरीज के परिजन मरीजों को लेकर शासकीय अस्पताल में पहुंचते है किंतु उन्हें अस्पताल की परिस्थिती की जानकारी नहीं होती. शासकीय अस्पतालों की भी परिस्थिती विकट है इसलिए उन्हें नाइलाज निजी अस्पतालों में जाना पडता है. अगर शासकीय अस्पताल व निजी अस्पताल हर रोज सोशल मीडिया के माध्यम से अस्पतालों में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी दे तो हरकत नहीं है ऐसा सवाल प्रदेश भाजपा ओबीसी सेल सचिव योगेश वानखडे ने उठाया है.

Back to top button