अमरावती

विद्यापीठ सभी विद्यार्थियों का प्रवेश व परीक्षा शुल्क माफ करें

भारतीय जनता युवा मोर्चा की कुलगुरु से मांग

अमरावत/प्रतिनिधि दि.२७ – संपूर्ण विश्वभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है इस वैश्विक महामारी से सभी परेशान है. ऐसे में विद्यापीठ द्बारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 का संपूर्ण परीक्षा शुल्क ले लिया गया था. इसमें छूट देने की आवश्यकता थी फिलहाल विद्यापीठ में ग्रंथालय, प्रयोगशाला, व्यायामशाला आदि सुविधाओं का इस्तेमाल बंद है फिर भी विद्यापीठ द्बारा सभी प्रकार के शुल्क वसूले जा रहे है. विद्यापीठ सभी विद्यार्थियों का प्रवेश व परीक्षा शुल्क बिना शर्त माफ करे ऐसी मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा द्बारा कुलगुरु से की गई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सोपान कनेरकर द्बारा इस आशय का निवेदन विद्यापीठ कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, विद्यापीठ परिसर में सभी सुविधाएं बंद होने के पश्चात भी विद्यार्थियों से प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. जिसे बिना शर्त माफ किया जाए अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्बारा आक्रमक भूमिका अपनायी जाएगी ऐसा निवेदन द्बारा कहा गया.

Related Articles

Back to top button