जिले की ब्लड बैंकों को 1 लाख रक्तकुपिका देने का संकल्प
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान का आयोजन
* 4 जनवरी से शुरु है रक्तदान महायज्ञ
अमरावती/दि.7-जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान की ओर से हर साल रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी 4 जनवरी से 19 जनवरी तक रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया है. महाराष्ट्र में सिकलसेल, अॅनिमिया, हिमोफिलिया, थॅलेसेमिया, ब्लड कैंसर, किडनी फेल्युअर मरीज पाए जाते है. ऐसे मरीजों कावे हमेशा रक्त की जरूरत होती है. इसलिए महाराष्ट्र शासन के रक्तपेढियों को ब्लड उपलब्ध कराने का संप्रदाय ने निश्चित किया है. इस वर्ष भी जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज ने सरकारी ब्लड बैंकों को 1 लाख रक्तकुपिका देने का संकलप किया है. इस संकल्पपूर्ति के लिए संपूर्ण देश में 1 हजार से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
अमरावती जिले में 9 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. 4 जनवरी को नवजीवन दुर्गा उत्सव सभा मंडप, वॉर्ड क्र.17 चांदूर रेल्वे रोड, नांदगांव खंडेश्वर शहर, 5 को श्री मारोती महाराज मंदिर, रामागांव, भातकुली में शिविर आयोजित किया गया. तथा 10 को श्री तारादेवी देवस्थान, शिदोडी, धामनगांव रेल्वे, भगवंतरव शिवाजी पाटिल महाविद्यालय परतवाडा-अचलपुर, 11 को श्री गजानन महाराज मंदिर, तहसील कार्यालय, चांदूर बाजार शहर, 12 जनवरी को श्री शिवशक्ति दुर्गामाता मंदिर, राजुराबाजार-वरूड, 13 जनवरी को श्रीमती राधाबाई सारडा महाविद्यालय, अंजनगांव सुर्जी, 14 जनवरी को श्री संत गाडगे महाराज समाधि मंदिर, गाडगेनगर अमरावती शहर, और 19 जनवरी को श्री नाना गुरु महाराज देवस्थान, शिरखेड-मोर्शी इन स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इस सामाजिक कार्य में सहभागी होकर योगदान देने का अनुरोध सभी सेवाकेंद्र सेवा समिति, तहसील सेवा समिति, जिला सेवा समिति, जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, दक्षिण पीठ, नाणिजधाम की ओर से किया गया है.