अमरावती

75 करोड सूर्यनमस्कार अभियान में शामिल होने का संकल्प

योग प्रशिक्षक आसटकर ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.1 – विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती व्दारा संचालित इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय स्थित शारीरिक शिक्षण विभाग की ओर से 75 करोड सूर्यनमस्कार राष्ट्रीय अभियान में सहभाग होने का संकल्प लिया गया. जिसमें योग प्रशिक्षक सुधीर आसटकर ने मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर उनके सहयोगी सचिन पोहोकार तथा प्रा. मोहन मेंढे ने भी प्रत्यक्ष रुप से मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. लीना कांडलकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारी सदस्या रागीणी देशमुख, पूनम चौधरी, सेवानिवृत्त प्राचार्य मिलिंद इंगले उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रा. गजानन काले, इंग्लिश विभाग प्रमुख प्रा. अनिल टाले, प्रा. वामन जवंजाल, प्रा. अनूप आत्राम ने अथक प्रयास किए.

Back to top button