* जस गायक जय जोशी ने देर रात्रि तक रिझाया भक्तों को
अमरावती/दि.25– नगर के युवा हरजी भाटी कहलाते जय जोशी ने गत रात दहीसाथ के प्रसिद्ध रामदेव बाबा भक्त पांडे परिवार व्दारा आयोजित वार्षिक जम्मा जागरण में भाविकों को देर रात्रि तक बाबा के चमत्कारी परचों के सुंदर, संगीतमय बखान से मुग्ध कर दिया. भक्त न केवल परचों के बखान में खो गए, जन्म और ब्यावले की कथा में तो झूमने लगे. जस गायक जोशी को कोरस में लकी पांडे, हस्तीमल टेलर और स्वर श्री ने सुंदर साथ दिया. उल्लेखनीय है कि रमेशचंद्र आसाराम पांडे के निवास पर भादवा सुदी नवमी पर जम्मा जागरण आयोजन की तीन दशकों से निर्बाध परंपरा है. पांडे परिवार बाबा का परम भक्त गिना जाता है.
* जोशी का अंदाज भाया
जय जोशी ने बाबा के जन्म से लेकर ब्यावले तक परचे बहुत ही सुंदर अंदाज में प्रस्तुत किए. नए भजनों और अंदाज ने उपस्थितों को खूब प्रभावित किया. मां को दिया दूध के पतीले का परचा, भैरव राक्षस वध, घोडलिया, बोयता सेठ, पोंगलगढ और विवाह प्रसंग ने सोने की चिडिया उडा देना और बिल्ली तथा भांजे को जीवित करना. जोशी व्दारा कथा के साथ आज के दौर को देखते हुए किए गए आहवान भी सभी को भाए.
* अनेकानेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर रमेशचंद्र पांडे, लीलादेवी पांडे, महेश पांडे, विजय पांडे, किरण पांडे, सुनीता पांडे, शुभम पांडे, एश्वर्या पांडे, मनीषा पांडे, अक्षिता पांडे, विशेष पांडे, मांगीलाल ओझा, शांतादेवी ओझा, मनीष ओझा, कौशिक ओझा, अजय गुप्ता, आशु गुप्ता, राममोहन गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, गुनगुन गुप्ता, दीपक गुप्ता, खुशी गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, रोमिका कदम, रक्षा साहू, प्राची जामुका, मयूरी अटारकर, मीनाक्षी वैष्णव, तेस्वीनी गिरी, हैप्पी परिहार, शरयू श्रोती, सोनल श्रोती, शीतल शर्मा, मंजू व्यास, व्दारका व्यास, सपना व्यास, देवांशु व्यास, मनन व्यास, महेंद्र प्रजापति, पुष्पा प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, शिवानी प्रजापति, प्रथम शर्मा, संतोष तिवारी, तुषार शर्मा, निरमा गिरी, हिमांशु गिरी, ममता कोलरिया, कृष्णा कोलरिया, निर्मल कोलरिया, जमना कोलरिया, सुगना पांडे, सपना, शिवाजी जाधव, ममता अनासाने, भाग्यश्री अनासाने, सूरज जैन, विनोद ओझा, अंश ओझा, रवि ओझा, धवल देवलसी, विविधा देवलसी, सुरेश सोमाणी, मधुसूदन अग्रवाल, गोपाल बजाज, आशीष बजाज, अभिजीत बजाज, संगीता बजाज, पूजा बजाज, विशाल जैन, दिलीप शर्मा, नरेश गावंडे, बी.बी. पाटिल, राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, महेश सारडा, संजय गुप्ता, मुन्ना सेवक, सुनीता वर्मा, संतोष सारडा, अमित गोयल, बजरंग गोयल, रमेश कटारिया, नवनीत श्रोती, चेतन अग्रवाल, नवीन भंडारी, कुंदन गुप्ता, कार्तिक व्यास, सागर गुप्ता सहित भाविक उमडे थे. पौराहित्य कल्याणकर महाराज ने किया.
* रुणीचा साकार किया
पांडे परिवार ने कल्पकता से सभी को मोह लिया. जब रामदेवरा रुणीचा स्थित बाबा की और डालीबाई की समाधी की हुबहू झांकी प्रस्तुत की. जिसके आगे शीश नवाने की होड मची. लोगों को साक्षात रुणीचा धाम का आभास हुआ. कई भक्त भावविव्हल हो गए थे. सांची ज्योत जगाई गई थी. जिसमें आहूति देकर भक्तों ने स्वयं को धन्य किया.