विमानतल बायपास रास्ते की दुर्दशा
नागरिकों ने की रास्ता दुरुस्ती की मांग

लोणी टाकली/प्रतिनिधि दि.१६ – बेलोरा बसस्टॉप से यवतमाल को जोडने वाले विमानतल बायपास रास्ते की संबंधित विभाग द्बारा लापरवाही की वजह से इस रास्ते पर जगह-जगह खड्डे पड गए है. जिसमें वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. विशेष प्रकल्प विभाग अंतर्गत आनेवाले प्रमुख जिला मार्ग क्रमांक 49 रास्ते की अनदेखी के चलते दुर्दशा हुई है. इस रास्ते को दुरुस्त करने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.
इस रास्ते से दाभा, अडगांव खुर्द, जलु व यवतमाल की ओर अनेक वाहनों का आवागमन होता है. रास्ते पर बडे-बडे खड्डे पड जाने की वजह से बारिश के दिनों में इन खड्डों में पानी जमा हो जाने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. तत्काल इस रास्ते की दुरुस्ती की जाए ऐसी मांंग नागरिकों द्बारा संबंधित विभाग से की गई है.