शिवनी रसुलापुर पगडंडी मार्ग की दुर्दशा

किसानों द्वारा रास्ते को दुरुस्त करने की मांग

नांदगांव खंडेश्वर – तहसील अंतर्गत आने वाले शिवनी रसुलापुर पगडंडी मार्ग की दुर्दशा हो गई है. जिससे इस रास्ते पर चलना दुर्भर हो गया है. किसानों को इस रास्ते से गुजरने के लिए काफी कसरत करनी पडती है. जिसकी वजह से किसान समय पर अपने खेतों पर पहुंच नहीं पाते जिसका असर उत्पादन पर पडता है. जिसमें उनका आर्थिक नुकसान होता है. इस रास्ते को तुरंत दुरुस्त किए जाने की मांग स्थानिक किसानों द्वारा की गई है.

Back to top button