अमरावतीमहाराष्ट्र

वडाला-जसापुर पगडंडी मार्ग की दुर्दशा, किसान त्रस्त

हल नहीं हो रही समस्या

* नितिन कदम ने दिया आंदोलन का संकेत
भातकुली/दि.04– तहसील के वडाला पुनर्वास से जसापुर व अन्य खेत परिसर की ओर जानेवाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग का गिट्टीकरण अथवा डामरीकरण होना जरूरी था, किंतु राजकीय उदासीनता, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या जस की तस है. खस्ताहाल मार्ग के कारण किसानों को अपने खेत में आना-जाना कठिन हो गया है. किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने आंदोलन के संकेत दिए है. इन दिनों किसान खरीफ की बुआई हेतु कृषि कार्य में जुटे है. किंतु खस्ताहाल रोड के कारण उन्हें दिक्कतें आ रही है. खेत वहां पगडंडी योजना की धज्जियां उड रही है. वडाला पुनर्वसन से जसापुर मार्ग के पगडंडी के प्रस्तावित काम को विगत डेढ साल से मंजूरी मिली है. वडाला पुनर्वसन से मोहाबाबा मंदिर चौक के काम को शुरुआत होकर पूर्ण होने की उम्मीद थी. लेकिन ठेकेदार की मनमानी व राजकीय उदासीनता के कारण काम धीमी गति से चलने लगा. ठेकेदार से पूछने पर काम पूरा हो गया, ऐसा जबाब मिला. जबकि हकीकत में काम अधूरा पडा है. ठेकेदार द्वारा टालमटोल के जवाब देने पर नागरिकों ने संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम के समक्ष यह विषय रखा. उन्होंने उक्त मार्ग का निरीक्षण किया. किसानों की सुविधा हेतु जल्द ही उक्त मार्ग का काम शुरु किया जाए, अन्यथा किसानों के रोष का सामना करना पडेगा, ऐसा कहा. इस समय तहसील प्रमुख परेश मोहोड, शहर प्रमुख प्रफुल महल्ले, राजाभाउ वानखडे, मंगेश वानखडे, शेषराव शिरसाठ, पिंटू भांडे, मयूर वानखडे, मंगेश ठाकरे, विनोद वानखडे, तुषार वानखडे, सहित संकल्प शेतकरी संगठन के सदस्य व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button