अमरावती

भूखंड धारकों व खेत मालिकों ने बुझा दिया नाला

समाजवादी पार्टी ने मनपा आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में पानी निकासी के लिए विशाल नाला बनाया गया है, लेकिन भूखंड धारकों और खेत मालिकों ने इस नाले में मिट्टी डालकर उसे बुझा दिया है. लिहाजा इस नाले की जल्द से जल्द सफाई की जाए, अन्यथा समाजवादी पार्टी की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी की ओर से मनपा आयुक्त निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि नवसारी, वलगांव रोड पॉवर हाउस के बगल से एक सरकारी नाला बहता है. इस नाले से सटे मेडिकल लेआउट, सागर सिटी, अफवान नगर 1, अफवान नगर-2, कबीर नगर , बंदे नवाब नगर, सुुफियान नगर1, सुफियान नगर 2, अलकरीम नगर 1 से 6, फरिद नगर, अवेज नगर, वाहेद बाग, जिशान नगर, जाहेद नगर सहित आसपास के इलाकों से निकलने वाला गंदा पानी बहता है, लेकिन यहां के नाले पर कुछ भूखंड धारकों व खेत मालिकों ने कब्जा करते हुए मिट्टी डालकर नाले को बुझाने का काम किया है. इसलिए इस नाले की तत्काल सफाई की जाए. निवेदन सौंपते समय समजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान, जाकीर हुसैन शेख छोटू, मोहम्मद जाकीर, जैकी नसीम, मोहसीन खान, शेख नौशाद, तनवीर मिर्जा, वाहेद खान, शेख जाहीद, मोहम्म नासिर मोहम्मद निसार, फैजान खान, वसीम शहा, शेख फहीम, रजीक शाह, मो.शकील, अब्दुल रफीक, अशफाक शाह, मोहम्मद शाकीर, मोहम्मद आरीफ, शेख कलीम मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button