अमरावती

गोलू चोपकर की हत्या का बदला निकालने हमले की साजिश

यश कडू के घर पर सशस्त्र हमला

  • राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस की सतर्कता, चार गिरफ्तार

अमरावती/दि.9 – भतीजे की हत्या का बदला निकालने के लिए बुधवार रात 10 बजे के दौरान एक गुट के 4 से 5 युवकों ने घातक हथियारों के साथ दूसरे गुट के युवक पर जानलेवा हमला किया. किंतु पुलिस को इस हमले की जानकारी मिलते ही राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस समय पर घटनास्थल पहुंची और बडा अनर्थ टल गया. पुलिस ने जयंत कॉलोनी, मेहरबाबा कॉलोनी में जेवड नगर में हमलावरों की तलाश कर चार युवकों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों मे विनय विनोद चंडकापुरे (20, फ्रेजरपुरा), अंकुश चंदन सोनटक्के (19, जेवड नगर), सतीश पालवे (35, जेवडनगर), बच्चू वानखडे (23, जेवडनगर) यह गिरफ्तार युवकों के नाम है.
राजापेठ थाना क्षेत्र के जेवड नगर में 3 दिसंबर की रात गोलू चोपकर नामक युवक की हत्या की गई थी. इसमें से आरोपी यह मेहरबाबा कॉलोनी निवासी यश कडू के मित्र है. गोलू चोपकर की हत्या का बदला निकालने के लिए गोलू का चाचा सतीश पालवे ने अपने मित्रों को साथ लेकर यश कडू की तलाश शुरु की. बुधवार रात 9.30 से 10 बजे के दौरान यश घर पर रहते समय गोलू के मित्र व चाचा सतीश पालवे ने घातक हथियार लेकर यश के घर पर हमला किया. किंतु यश भाग जाने से युवकों ने घातक हथियार लेकर उसकी जेवड नगर व जयंत कॉलोनी परिसर में तलाश शुरु की. हाथ में हथियार लेकर चार से पांच युवक परिसर में घूम रहे है, इस तरह की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. किंतु कुछ हिस्सा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के क्षेत्र में आने से राजापेठ पुलिस ने फ्रेजरपुरा पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया. उस समय राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस ने जेवड नगर व जयंत कॉलोनी में हमलावरों की तलाश शुरु की तब चारों युवक जेवड नगर में पुलिस को मिले. तब पुलिस ने सतीश पालवे समेत बच्चू वानखडे, अंकुश सोनटक्के, विनय चंडकापुर इन चारों को गिरफ्तार किया.

Back to top button