अमरावती

दो अधिकारियों सहित प्लॉट मालिक मुसीबत में

उच्चदाव विद्युत वाहिनी मामला; रिवाईज इस्टिमेट पर दस लाख का भार

पथ्रोट/दि.21– यहां के पावर हाऊस के सामने के लेआऊट की उच्चदाव विद्युत वाहिनी मामले में ठेकेदार के कारण दो अधिकारियों सहित प्लॉट मालिक पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.जिसके चलते उन्हें रिवाईज इस्टिमेट पर दस लाख का पड़ने वाला भार सहन करना पड़ेगा. इसलिए इस मामले के फंसे संबंधितों में घबराहट की स्थिति निर्माण हुई है.
राष्ट्रीय महामार्ग पर पावर हाऊस के सामने स्थित एक लेआऊट में पहले से ही 33 के.वी. की उच्चदाव वाहिनी लेआऊट के कारण प्लॉट में आने से यहां के निवासियों को भविष्य में होने वाले संभावित धोखे को ध्यान में लेते हुए उसका स्थानांतरण करने के लिए स्थानीय सहायक अभियंता ने यहां की उच्चदाव वाहिनी यह अंडरग्राऊंड बंच केबल के माध्यम से डालने बाबत वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्ताव दिया था. लेकिन इस काम की भनक अचलपुर के एक ठेकेदार को लगते ही उन्होंने बंच केबल के इस प्रस्ताव का विरोध कर तहसील पर तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारियों को साथ में लेकर वह काम इलेक्ट्रिक खंभे व तार के रुप में बदलकर काम पूर्ण करवाया. उस समय इलेक्ट्रिक इन्स्पेक्टर ने भी सहायक अभियंता के बंच केबल प्रस्ताव को मंजूरी देकर ठेकेदार द्वारा सुझाव के अनुसार अधिकारियों ने मंजूरी दिए काम का विरोध दर्शाया था. लेकिन ठेकेदार ने उनकी भी बोलती बंद कर मनमाफिक काम पूरा किया. अब प्रत्यक्ष में उस लेआऊट पर घर का निर्माणकार्य शुरु होने पर दूसरी मंजिल का निर्माणकार्य करते समय बिजली का स्पर्श होकर जीवित हानि होने का धोखा निर्माण होने से निर्माण करते समय इस उच्चदाब विद्युत वाहिनी की दिक्कत फिर से एक बार निर्माण हुई है. इस बाबत स्थानीय निवासियों ने महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने पर उन्होंने इस बारे में जांच शुरु किए जाने के साथ ही अंजनगांवसुर्जी के उपविभागीय अभियंता ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार जांच रिपोर्ट महावितरण विभाग अचलपुर के उपविभागीय अभियंता के कार्यालय में भेजी है. लेकिन यह साहब विगत कुछ दिनों से छुट्टी पर होने के कारण रिपोर्ट वहीं पर पड़ी ही है.

Related Articles

Back to top button