फर्जी दस्तावेज व फर्जी विक्रेता के जरिये बेच डाला प्लॉट
अमरावती/ दि.9 – फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड दाखिल करने के साथ ही खरीदी-विक्री का व्यवहार करते समय विक्रेता किसी अन्य महिला को उपस्थित करते हुए एक प्लॉट को बेच डाला गया. इस जरिये प्लॉट की मूल मालिक महिला के साथ 10.60 लाख रुपए की जालसाजी की गई. यह मामला ध्यान में आते ही सहदुय्यम निबंधक एस. जी. पावडे ने तुरंत गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अविनाश श्रीधर काले (49) तथा एक महिला के खिलाफ जालसाजी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक एक महिला ने सन 1986 में रहाटगांव परिसर स्थित 2400 स्क्वेअर फीट का प्लॉट खरीदा था और इस महिला को पता चला कि, किसी ने फर्जी दस्तावेजों का आधार लेकर उसका प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को बेच डाला है. साथ ही खरीदी-विक्री का व्यवहार करते समय उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को पंजीयन कार्यालय में हाजिर किया गया. ऐसे में इस महिला ने तुरंत सहदुय्यम निबंधक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और शिकायत की सत्यता जांचने के बाद सहदुय्यम निबंधक एस. जी. पावडे ने तुरंत इसकी सूचना गाडगे नगर पुलिस थाने को देते हुए आरोपियों के खिलाफ पंजीयन अधिनियम 1908 की धारा 82 व 83 के तहत अपराध दर्ज किये जाने का पत्र जारी किया. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अविनाश श्रीधर काले व एक महिला के खिलाफ आर्थिक जालसाजी, अपराधिक षडयंत्र व पंजीयन अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.