अमरावतीमहाराष्ट्र

पीएम घरकुल ‘घोटाला’, मैरेज सर्टीफिकेट के लिए भागमभाग

निंभोरा के दस्तावेजो का जुगाड

अमरावती/दि. 6– मनपा के एक अधिकारी ने पत्नी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से फ्लैट लिया. इस प्रकरण में संबंधित अधिकारी की अब मैरेज सर्टीफिकेट के लिए भागमभाग शुरु हो गई है. इसके लिए पीएम आवास विभाग ने अधिकृत पत्र भेजा है. जबकि निंभोरा के घरकुल धारको के कागजपत्रों का जुगाड शुरु किया है.
मनपा पीवाईएमसी विभाग द्वारा पत्नी रही उस महिला के परिवार के सदस्यों की जानकारी इकठ्ठा करना शुरु किया है. विशेष यानी दोनों के नाम जुडने के लिए मैरेज सर्टीफिकेट की मांग की गई है. विवाह के पूर्व उस महिला का नाम, पता और परिवार बाबत भी विस्तृत जानकारी ली जा रही है. निंभोरा के फ्लैट में लाभार्थियों को पत्र आने से खलबली मच गई है. इस फ्लैट में उस अधिकारी की भारी दहशत थी, ऐसा भी वहां के नागरीक अब कहने लगे है. लेकिन मैरेज सर्टीफिकेट की मांग करने के बाद उस महिला की तरफ से टालमटोल किया जा रहा है. इस प्रकरण में निगमायुक्त सचिन कलंत्रे कौनसी भूमिका लेते है. इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Back to top button