अमरावतीमहाराष्ट्र

‘पीएम जनमन’ ने कोलाम आदिवासियों के जीवन में लाई खुशियों की सौगात

267 परिवारों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ

* प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन साधा संवाद
धामणगांव रेलवे/दि.16– धामणगाव रेलवे तहसील के आदिम कोलाम समाज के वंचित परिवारों के प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से समृद्धी लाने का सपना साकार करने शुरुआत हुई है. तहसील के 267 कोलाम समाज के परिवारों को आज जाति प्रमाणपत्र, आयुष्यमान कार्ड और बुनियादी सुविधाएं दी गई. तथा 23 लोगों को घरकुल योजना का लाभ मिलने वाला है.पीएम जनमत महा अभियान के तहसील कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसलगव्हाण व बोरगांव धांदे के 267 कोलाम जनजाति के लोगों से ऑनलाइन संवाद साधा.
इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड, आदिवासी अपर आयुक्त सुरेश वानखडे, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त उपसंचालक आरती कोलवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश आसोले, तहसीलदार गोविंद वाकडे, गटविकास अधिकारी माया वानखडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी हर्षल क्षीरसागर उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 18 राज्य के 168 जिले के आदिवासी बंधुओं की समस्याओं के बारे में संवाद साधा. इसके पूर्व यहां के आदिवासी समुदाय को मार्गदर्शन करते समय विधायक प्रताप अडसड ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक आदिवासी का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए जनमन योजना लागू की है. इस योजना अंतर्गत घरकुल, पानी, सडकें, सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए लगने वाले सरकार योजना के कागजात, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाणपत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्यमान भारत कार्ड आदि सभी दस्तावेज लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले है. कोई भी दिक्कत हो तो संपर्क करने का आह्वान विधायक अडसड ने इस समय किया. सोमवार 15 जनवरी को उनके हाथों जाति प्रमाणपत्र, आयुष्यमान कार्ड आदिवासी बंधुओं को दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिकलसेल, क्षयरोग अन्य स्वास्थ्य जांच का लाभ आदिवासी बंधुओं को दिया गया. पंचायत समितीचे प्रशासन अधिकारी प्रशांत जोशी, विस्तार अधिकारी मीनाक्षी मसतकर, सुरेश लांडगे ने सभी आदिवासियों को आयोजनस्थल पर लाने के लिए परिवहन महामंडल की बस की व्यवस्था करवाई थी.

Related Articles

Back to top button