अमरावती

पीएम किसान सम्मान योजना की त्रुटियां जल्द दूर करे

प्रहारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/ दि.20 – केंद्र सरकार पुरस्कृत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना वर्ष 2018 से शुरु है. परंतु आज भी जिले के कई जरुरतमंद किसान उस योजना से वंचित है. इसे देखते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की त्रुटियां जल्द दुर कर किसानों को लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, इस पीएम किसान सम्मान योजना की नियमित किश्त किसानों को नहीें मिलती, कुछ किसानों की कई किश्त बकाया है. इसी तरह कई किसानों ने त्रुटियां दूर की फिर भी किश्त नहीं मिली. जिससे वे योजना के लाभ से वंचित है. इसी तरह नये खेती धारकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन ने किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. यह योजना हकीकत में किस विभाग की है. इस बारे में कृषि विभाग व राजस्व विभाग में विवाद शुरु है. मूल योजना कृषि विभाग की है, मगर वे इस बारे में अपना दायित्व स्वीकारने के लिए राजी नहीं है.
तहसील स्तर पर इस योजना केा लेकर किसान काफी परेशान हो रहे है. राजस्व विभाग के पास किसान अपनी समस्या लेकर जाते है तो उन्हें कृषि विभाग की ओर भेजा जाता है, वहां से फिर किसानों को राजस्व विभाग की ओर भेजते है. इस तरह चक्कर काटकर किसानों की हालत खराब हो चुकी है. यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से वंचित रहने वाले जरुरतमंद किसानों को लाभ मिले, इस ओर शासन, प्रशासन विशेष ध्यान दे, ऐसी मांग तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की गई. ज्ञापन सोैंपते समय जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर, उपजिला प्रमुख महेश कुरलकर, तहसील प्रमुख डॉ. दिनेश म्हाला, युवा तहसील प्रमुख विक्की होले, प्रवीण कासारकर, आकाश टाले, विलास कैसर, अमिन शहा, मुकेश वडतकर, मनोहर मोहोड आदि प्रहार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button