अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में ही साकार होगा ‘पीएम मित्रा’ टेक्सटाईल पार्क

‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प के औरंगाबाद स्थलांतरित होने की जमकर थी चर्चा

अमरावती/दि.3- कुछ समय पूर्व ‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प अंतर्गत अमरावती में साकार होनेवाले टेक्सटाईल पार्क को औरंगाबाद ले जाये जाने की जबर्दस्त चर्चा सुनाई दी थी. जिसे लेकर महाविकास आघाडी के नेताओं ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को जमकर घेरने का प्रयास किया था. साथ ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. लेकिन अब यह जानकारी सामने आयी है कि, इस प्रकल्प को अमरावती में ही साकार किये जाने की गतिविधियां तेज हो गई है. जिसकी वजह से अब औरंगाबाद में कुछ हद तक नाराजगी के स्वर सुनाई दे रहे है.
बता दें कि, ‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प योजना अंतर्गत देश के 17 राज्यों में एक-एक टेक्सटाईल पार्क साकार किये जाने की योजना बनाई गई थी और सभी राज्यों से केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्रालय द्वारा टेक्सटाईल पार्क साकार किये जाने हेतु प्रस्तावित शहरों के नाम मंगाये गये थे. जिसमें राज्य की तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार द्वारा महाराष्ट्र से केवल अमरावती शहर का ही नाम भेजा गया था. जबकि अन्य राज्यों द्वारा एक से अधिक शहरों के नाम प्रस्तावित किये गये थे. चूंकि महाराष्ट्र से केवल अमरावती का ही नाम प्रस्तावित था. ऐसे में यह तय था कि, यदि ‘पीएम मित्रा’ योजना में महाराष्ट्र का नंबर लगता है, तो इस योजना के तहत अमरावती की नांदगांव पेठ पंचतारांकित एमआयडीसी में ही यह प्रकल्प साकार होगा. लेकिन इसी दौरान राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया और महाविकास आघाडी सरकार का पतन होने के बाद जुन माह के अंत में शिंदे-फडणवीस सरकार का गठन हुआ. इसके बाद ही यह जानकारी सामने आयी कि, ‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी हो जाने के बावजूद जुलाई माह के दौरान इस प्रकल्प हेतु महाराष्ट्र से अमरावती के साथ-साथ औरंगाबाद का नाम भी प्रस्तावित किया गया है और संभवत: यह प्रकल्प अमरावती की बजाय औरंगाबाद ले जाया जा सकता है. जिसके बाद अमरावती में कांग्रेस व राकांपा नेताओं ने इस विषय को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया था और उस वक्त भाजपा इस मुद्दे को लेकर कुछ हद तक बैक फूट पर दिखाई दी थी. लेकिन अब सामने आ रही नई जानकारी के मुताबिक इस प्रकल्प को औरंगाबाद की बजाय अमरावती में ही साकार किये जाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि अमरावती की नांदगांव पेठ एमआयडीसी में पहले से टेक्सटाईल पार्क काम कर रहा है और इसी को विस्तार देते हुए यहां पर ‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प के तहत नया व विस्तारित टेक्सटाईल पार्क शुरू करने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. वही औरंगाबाद में टेक्सटाईल पार्क के लिए तमाम मुलभूत सुविधाओं को नये सिरे से उपलब्ध कराना होगा. जिस पर काफी भारी भरकम लागत आ सकती है. संभवत: इस बात के मद्देनजर ही ‘पीएम मित्रा’ प्रकल्प के लिए औरंगाबाद की बजाय अमरावती को पहली प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में अगर यह प्रकल्प अमरावती में साकार होता है, तो निश्चित तौर पर अमरावती के औद्योगिक क्षेत्र को एक नई उडान मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button