अमरावती विमानतल के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
एक्स अकाऊंट पर साझा की उद्घाटन समारोह की तस्वीरे

अमरावती/दि.18 – विगत 16 अप्रैल को अमरावती विमानतल का उद्घाटन होने के साथ ही अमरावती-मुंबई हवाई सेवा का शुभारंभ भी हुआ था. जिसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए अपने एक्स अकाऊंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें पीएम मोदी ने आशावाद जताया है कि, अमरावती विमानतल के जरिए अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र में औद्योगिक व वाणिज्यिक विकास के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
अमरावती विमानतल के लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहनेवाले केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु द्वारा अपने एक्स अकाऊंट पर लोकार्पण समारोह के फोटो के साथ पोस्ट की लिखी गई थी. जिसे शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे महाराष्ट्र सहित विदर्भ क्षेत्र के लिए बहुत बडी खुशखबरी बताया और कहा कि, अमरावती में विमानतल शुरु हो जाने के चलते क्षेत्र में नई संभावनाओं का दौर शुरु होगा.