अमरावती

महाराष्ट्र एनसीसी पथक को प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया एनसीसी पथक का अभिनंदन

मुंबई  दि.29 – महाराष्ट्र एनसीसी पथक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा प्रधानमंत्री बैनर प्रदान कर सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र एनसीसी पथक का सीनियर एअरफोर्स विंग छात्र सैनिक वारंट आफिसर पृथ्वी पाटिल ने नेतृत्व किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एनसीसी पथक का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. महाराष्ट्र एनसीसी पथक व्दारा 17 बार यह सम्मान प्राप्त किया गया तथा पिछले दो सालों से उपविजेता रहा.
महाराष्ट्र राज्य के सभी छात्र सैनिक एकता व अनुशासन इस ब्रिद वाक्य का पालन कर समर्पित भावना से राष्ट्रसेवा करेंगे ऐसा भी विश्वास उपमुख्मंत्री अजीत पवार ने व्यक्त करते हुए छात्र सैनिक सीनियर अडंर ऑफिसर सिद्धेश जाधव, उत्कृष्ट गार्ड ऑफ आर्नर के लिए सम्मानित सिनियर अंडर ऑफीसर गीतेश डिंगर, सीनियर अंडर ऑफिसर सोनाली पाटिल, सीनियर अंडर ऑफिसर राजेंद्र सिंह छात्र सैनिकों सहित एनसीसी संचनालय के अतिक्त भार संचालक मेजर जनरल पाय.पी. खंडूरी, कैप्टन निखिता खोत का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी

Back to top button