पीएम मोदी ने किया बडनेरा वैगन कारखाने का लोकार्पण
जिले को मिली नई सौगात, हजारों रोजगार, देश के रेल नक्शे पर बढ़ा जिले का मान
* 466 करोड रुपए की लागत से पूर्ण हुई फैक्टरी
* 147 एकड में हुआ कारखाने का निर्माण, 1100 लोगों को सीधे रोजगार
* सांसद नवनीत राणा, विधायक राणा और भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति
अमरावती/दि.12– अमरावती जिले के विकास सोपान में आज उस समय एक और सुनहरा पन्ना जुड गया, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी रुप से बडनेरा के निकट साकार हुए रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना का विधिवत लोकार्पण किया. इसके साथ ही अमरावती में औद्योगिक क्रांति की एक परियोजना प्रारंभ हो गई है. जिससे 1100 प्रत्यक्ष रोजगार मिले हैं. हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार भी इस कारखाने के कारण के कारण संभव हुए हैं.
बडनेरा शहर में पांचबंगला से काटआमला रोड पर 147 एकड जमीन पर 466.21 करोड रुपए की लागत से साकार किए गए वैगन कारखाने का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ऑनलाइन तरीके से उद्धाटन किया गया. इसके साथ ही बडनेरा शहर सहित जिले में एक बडे प्रकल्प की प्रत्यक्ष शुरूआत की गई. इस उद्धाटन समारोह में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा व भाजपा पदाधिकारी तथा रेलवे अधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
* प्रतिमाह 180 कोच तैयार
सुबह 8.30 बजे इस समारोह की शुरुआत हुई. सर्वप्रथम सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा का रेल अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पश्चात सांसद नवनीत राणा ने इस प्रकल्प को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास की अपने संबोधन में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बडनेरा के इस वैगन कारखाने के कारण हजारों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार उपलब्ध होगा. बडनेरा का यह वैगन कारखाना 47 हजार वर्ग मीटर में निर्मित हुआ है. इस कारखाने की प्रतिमाह 180 कोच तैयार करने की क्षमता है.
* कल्पना से परे होगा रेल विकास
सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में 85 हजार करोड रुपए के रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. साथ देश के विभिन्न राज्यो से चलने वाली 10 वंदे भारत एकेसप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वें देश को यह गारंटी देते है कि अगले पांच साल में देशवासी भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नही की होगी. 10 बजे पीएम मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित इस उद्धाटन समारोह में महिलाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. पश्चात अल्पोहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में एम.के.मीना, संकेत कुमार मिश्रा, रोहीत कुमार राजपूत, भुसावल के अनिल कुमार बागले, बडनेरा के स्टेशन मास्टर पी.के.सिन्हा आदि रेल अधिकारी सहित भाजपा की निवेदिता दिघडे, किरण महल्ले, जयंत डेहनकर, किरण पातुरकर, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, संजय नरवणे, कौशिक अग्रवाल, मंगेश खोंडे, किशोर जाधव, राजू शर्मा, अन्नू शर्मा, सूरज जोशी, राहुल जाधव, सुनील लोयबरे, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, नरेश धामाई, अतुल नाचनकर, तुषार अंभोरे, यश शर्मा, सचिन वाठ, करण धोटे, दीपक यलगलवार, दिनेश शर्मा, साहील सैनी, ऋषि सैनी, तृप्ती वाठ, सतनाम कौर, आशीष सुंठवाल, अजय जयस्वाल, संजय मुणोत, वैभव बेलसरे, अजय बोबडे, उमेश ढोणे, अवि काले, सूरज मिश्रा, ज्योति सैरिसे, सुधा तिवारी, शोभा लिटके, जामनेकर ताई, समीक्षा गोटफोटे, चंदाताई लांडे, जयंतराव वानखडे, मंगेश चव्हाण सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
* विदर्भ के पांच स्टेशनों पर ओएसओपी का उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो आज मंगलवार 12 मार्च को नागपुर सहित विभाग के चार रेलवे स्टेशनों पर ओएसओपी का उद्धाटन किया गया. जबकि बडनेरा के अलावा अकोला और नागभीड सहित विविध प्रकल्पो का लोकार्पण किया गया.
* प्रकल्पग्रस्त किसानों में निराशा
आज बडनेरा रेलवे वैगन कारखाने का उद्धाटन समारोह संपन्न होने के बाद इस कारखाने के निर्माण के लिए जिन 54 किसानों की जमीन गई, उनमें तीव्र असंतोष दिखाई दिया. इन प्रकल्पग्रस्त किसानों को उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी पर लेने का रेल प्रशासन व जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था. इस बाबत जब इन किसानों ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा से मिलकर पूछताछ की तो रवि राणा ने अपनी तरफ से प्रयास करने का आश्वासन दिया. इसको लेकर सभी किसानों ने नाराजी व्यक्त की. इनमें धर्मेद्र कारागोरे, नवनाथ कोल्हे, गणेश भोयार, कृष्णराव शेगोकार, गणेश कातोरे, सोना गद्रे, रंजनाताई कातोरे, सुकन्या लांडे, सुनील तर्हेकर, मनोहर निकोरे, अशोक कावरे, विठ्ठल कावरे आदि किसानों का समावेश था.