अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने थपथपाई करीना की पीठ

संक्षेप में जाना वह वाकया

* राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता
अमरावती/ दि. 26- कठोरा रोड के जगदंबा अपार्टमेंट में गत मई माह के अग्निकांड में अदम्य साहस का परिचय देनेवाली और हाल के वर्षो में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतनेवाली पहली छात्रा करीना अशोक थापा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनंदन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में महिला व बाल विकास मंत्रालय द्बारा की गई भेंट की व्यवस्था दौरान सीधे पीएम मोदी से संवाद किया. मोदी ने सभी 17 बाल पुरस्कार विजेताओं की पीठ थपथपाई.
करीना थापा से बात करते हुए पीएम मोदी ने सहज संवाद किया. करीना ने भी देश के प्रधानमंत्री के सामने 17 मई की उस घटना का संक्षिप्त ब्यौरा रखा. जिसे सुनकर पीएम मोदी ने कहा कि करीना के साहस से वे भी प्रभावित हुए हैं. इतनी तत्परता दिखलाने के लिए स्वयं नरेंद्र मोदी ने करीना की भूरि -भूरि प्रशंसा की. यह जानकारी अमरावती मंडल को नरेन्द्र तायडे ने उपलब्ध करवाई. वे करीना थापा के साथ पुरस्कार हेतु दिल्ली गये हैं.
सुंदर व्यवस्था, आदर सत्कार
नरेन्द्र तायडे ने बताया कि ठंड के इस मौसम में राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं और उनके अभिभावकों एवं साथ आए लोगों के लिए मंत्रालय की तरफ से सुंदर व्यवस्था की गई. राष्ट्रपति भवन में आदर सत्कार पश्चात प्रधानमंत्री कार्यालय ले जाया गया. अभिभावकों और पुरस्कार विजेताओं की अलग- अलग वाहन व्यवस्था रखी गई थी. सुरक्षा का इंतजाम स्वाभाविक था ही. आवभगत भी बढिया रही. तायडे ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी करीना व अन्य बच्चों से सहज संवाद कर उनकी उपलब्धियों के लिए शाबासी की थाप दी.
उल्लेखनीय है कि अपार्टमेंट के सुरक्षा रक्षक अशोक थापा की सुपुत्री ने गत मई माह में बिल्डिंग में आग लगने पर पहले सभी फ्लैट धारकों को सूचित किया. बिल्डिंग खाली करवाई. खुद अपनी जान जोखिम में डालकर बालकनी से आग लगनेवाले फ्लैट में जाकर गैस सिलेंडर बुझाया.

Back to top button