अमरावतीमहाराष्ट्र

पीएम मोदी ने राणा को भेजा संवेदना संदेश

अमरावती/दि. 22– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती की पूर्व सांसद और बीजेपी स्टार प्रचारक नवनीत राणा की माताजी राजिंदर कौर हरभजनसिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने संवेदना पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने शोक संदेश में कहा कि विश्व में मां के हृदय की तुलना किसी बात से नहीं की जा सकती. उसका नि:स्वार्थ प्रेम प्रत्येक व्यक्ति की धरोहर होता है. श्रीमती राजिंदर कौर को उदार व्यक्तित्व की धनी बताते हुए नरेंद्र मोदी ने नवनीत राणा को हिम्मत रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि यह दु:ख सहन करने की शक्ति राणा और कौर परिवार को प्रदान करें. प्रधानमंत्री ने संवदेना संदेश में लिखा कि राजिंदर कौर बडी दयालु थी.

Back to top button