पीएम मोदी 10 किमी यात्रा करेंगे समृध्दि महामार्ग पर
रविवार को सुबह 9.25 बजे होगा विमानतल पर आगमन
* समृध्दि महामार्ग का उदघाटन कर वायुसेना के विमान से गोवा रवाना होंगे
नागपुर/ दि. 9-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह 11 दिसंबर को समृध्दि महामार्ग के लोकार्पण के लिए नागपुर दौरे पर आ रहे है. इसके लिए प्रशासन की ओर से जोरो से तैयारी शुरू है. सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री यह समृध्दि महामार्ग से लगभग 10 किमी की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सुबह 9.25 बजे नागपुर हवाईअड्डे पर आगमन होगा. इस दौरे में वे एम्स का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. मेट्रो रेलवे की फ्रीडम पार्क का मुआयना करेंगे. इसके साथ ही मेट्रो रेलवे मार्ग व समृध्दि महामार्ग का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद दोपहर 12.55 बजे हवाईअड्डे पर से वायुसेना के के विमान से गोवा रवाना होंगे.
ऐसा है पीएम का दौरा
– सुबह 7.50 बजे दिल्ली से रवाना
– सुबह 9.25 बजे नागपुर विमानतल पर आगमन
– सुबह 9.40 बजे सडक मार्ग से रेलवे स्टेशन पर आगमन
– सुबह 9.55 बजे रेलवे स्टेशन से प्रयाण
– सुबह 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन पर आगमन
– सुबह 10.10 बजे मेट्रो प्रदर्शनी का जायजा कर मेट्रो ट्रेन से प्रयाण
– सुबह 10.20 बजे खापरी मेट्रो स्टेशन पर आगमन व मेट्रो का दो मार्गो का लोकार्पण
– सुबह 10.30 बजे खापरी मेट्रो स्टेशन सडक मार्ग से प्रयाण
– सुबह 10.45 बजे समृध्दि महामार्ग के एन्ट्री पाइंट पर आगमन
– सुबह 10.45 से 11 बजे तक समृध्दि महामार्ग पर 10 किमी की यात्रा और महामार्ग का लोकार्पण
– सुबह 11 बजे सडक मार्ग से प्रयाण
– सुबह 11.15 बजे मिहान एम्स में आगमन और एम्स का औपचारिक उदघाटन
– सुबह 11.25 बजे सडक मार्ग से प्रयाण
– सुबह 11.30 बजे एम्स के टेम्पल ग्राउंड पर सार्वजनिक कार्यक्रम
– दोपहर 12.35 बजे विमानतल की तरफ प्रयाण
– दोपहर 12.55 बजे गोवा के लिए विमान से रवाना
* (सूचना-कार्यक्रम में अंतिम समय पर बदलाव होने की संभावना है)