अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम मोदी की 11 हजार चौरस फीट की रंगोली होगी 26 को साकार

केंद्रीय मंत्री गडकरी के जन्मदिवस पर शुभम आर्ट क्लासेस का उपक्रम

* विख्यात रंगोली कलाकार माधुरी सुदा उकेरेंगी विशालकाय मोदी रंगोली
* इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा उपक्रम
अमरावती/दि.13– आगामी 26 व 27 मई को स्थानीय नागपुर हाईवे पर स्थित मणिरत्न रिसोर्ट एन्ड होटल में शुभम आर्ट क्लासेस द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशालकाय चित्र बनाने हेतु 11 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में रंगोली साकार की जायेगी. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजीत इस उपक्रम में ख्यातनाम रंगोली कलाकार माधुरी सुदा द्वारा यह रंगोली साकार करते हुए भारत की उम्मीदों में रंग भरनेवाले युग पुरूष को रंगोली के रंगों में ढालने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही इस उपक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जायेगा.
इस उपक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इवेंट मैनेजर व प्लानर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, आगामी गुरूवार 26 मई से इस रंगोली को साकार करने का काम शुरू किया जायेगा तथा 11 हजार स्क्वेअर फीट में साकार होनेवाली रंगोली का लोकार्पण शुक्रवार 27 मई को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के हाथों किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु शुभम आर्ट क्लासेस व गणगौर इवेंट तथा मणिरत्न रिसोर्ट एन्ड होटल केे संचालकों द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button