अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन

युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने किया केंद्र सरकार का निषेध

अमरावती/दि.17 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवक कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया तथा देश में बढती महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध किया गया.
इस समय युवक कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा आरोप लगाया गया कि, वर्ष 2014 में देश की जनता को झूठे आश्वासन देते हुए नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता हासिल की. लेकिन इन 10 वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने अपने एक भी आश्वासन को पूरा नहीं किया. जिसके चलते देश में महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ रही है. वहीं दूसरी ओर देश के युवाओं को बेरोजगार रखते हुए मोदी सरकार द्वारा बडे-बडे उद्योगपतियों को देश की संपत्ति बेची जा रही है.
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राउत के आदेश पर युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नीलेश गुहे व एनएसयूआई के शहराध्यक्ष संकेत कुलट के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय के समक्ष किये गये इस आंदोलन मेें युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष नितिन काले व स्वप्निल साव, कार्याध्यक्ष पंकज मंडले, एससी सेल के अध्यक्ष सुमित मानकर, महासचिव देवेंद्र पवार सहित अनिकेत क्षिरसागर, अभिषेक भोसले, साहिल वनारे, निशांत पवार, संम्यक वाकोडे, रोशन पवार, क्रिश बिसने, अमित भोसले, विश्वजीत उमाले, प्रथमेश गावंडे व स्वराज मोरे आदि ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button