* होप हॉस्पिटल की घटना, नवजात का उपचार जारी था एम.के. नर्सिंग होम में
* राजापेठ पुलिस ने की आकस्मिक घटना दर्ज
अमरावती/दि.13– राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले होप हॉस्पिटल में एक नवजात की शनिवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस नवजात का साईनगर के डॉ. सत्यजीत कराड के एम.के. नर्सिंग होम में जारी था. लेकिन तबियत बिगडने से उसे डॉ. शैलेश जयस्वाल के पास ले जाने पर उसे होप हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा गया था. जहां कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद मृतक के पिता ने डॉक्टर पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
जानकारी के मुताबिक निंभोरा के तापी कालोनी निवासी सागर अशोकराव खंडारे की पत्नी को प्रसूति के लिए 7 मई को साईनगर के डॉ. सत्यजीत कराड के एम.के. नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. 8 मई को महिला की प्रसूति होने के बाद उसने बच्चे को जन्म दिया. 9 मई को डॉक्टर द्वारा बच्चे को वैक्सिन देने के बाद उसी रात 3.30 बजे के दौरान बच्चे की तबियत बिगड गई. सागर ने डॉ. सत्यजीत कराड को बच्चे की तबियतबाबत अनेक बार जानकारी दी. सागर ने यह भी कहा कि, यदि बच्चे पर उपचार न होता होगा तो वे उसे दूसरी तरफ ले जाते है. तब डॉ. कराड ने बच्चे की शुगर कम होने के अलावा कुछ न होने और सांस लेने में तकलीफ होती रहने की बात कर बच्चे को सलाईन लगाई. 11 मई को मां के द्वारा दूध पिलाने के बाद बच्चे का शरीर नीला पडने से सागर यह डॉ. सत्यजीत कराड को कुछ न बताते हुए डॉ. शैलेश जयस्वाल के पास ले गया. डॉ. शैलेश जयस्वाल ने होप हॉस्पिटल में बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा. लेकिन वहां बच्चे पर उपचार शुरु रहते उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद बच्चे को समय पर ऑक्सिजन न मिलने से 95 प्रतिशत ब्रेन डॅमेज होने से बच्चे के मृत्यु होने की जानकारी होप के संबंधित न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने सागर खंडारे को दी. इस बाबत अस्पताल का मेमो प्राप्त होने के बाद राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और सागर खंडारे का बयान दर्ज किया. डॉक्टर के गलत उपचार व लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मृत्यु होने का आरोप सागर खंडारे ने राजापेठ पुलिस को दिए बयान में किया है. इस कारण पुलिस ने एम.के. नर्सिंग होम व होप हॉस्पिटल में बच्चे पर हुए उपचार की फाईल जांच के लिए जिला शल्य चिकित्सक के पास भेजी है. इस संबंध में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से संपर्क करने पर वे उपलब्ध नहीं हो पाए. इस कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. लेकिन डॉक्टरो ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, बच्चे का वजन जन्म के बाद काफी कम था. वह कमजोर था, ऐसे में उसकी तबियत खराब थी. इस कारण उसे होप हॉस्पिटल ले जाया गया था. राजापेठ के थानेदार महेंद्र अंभोरे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, सीएस की रिपोर्ट आने के बाद उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.