अमरावती

विवाह समारोह में शामिल व्यक्ति का पॉकेट मारा

वलगांव के सिकची रिसोर्ट की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – स्थानीय सुसंयोग कॉलोनी अमरावती निवासी दत्तात्रय नारायण गमे नामक 59 वर्षीय वृध्द वलगांव के सिकची रिसोर्ट में एक विवाह समारोह के लिए आये थे. कल सुबह 11 बजे के दौरान वे जब विवाह समारोह में व्यस्त थे तब किसी ने उनके जेब में हाथ डालकर पॉकिट उडाया. इस पॉकिट में 12 हजार 500 रुपए नगद, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, एक्सीस बैंक व आईसीआईसी बैंक का कार्ड व ड्राईविंग लाईसेंस आदि साहित्य था. अपना पॉकिट मारे जाने की भनक उन्हें लगते ही उन्होंने वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दफा 379 के तहत दर्ज किया है.

Back to top button