* 3 साल से जेल में बंद था तायडे
अमरावती/ दि. 30- जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड नं. 16 से आज तडके पहरेदार पुलिस कर्मियों को चकमा देकर जेल का कैदी आरोपी विलास नारायण तायडे (45, तुंबा, सोनाला, संग्रामपुर, बुलढाणा) फरार हो गया. जिससे खलबली मची है. आरोपी की यहां वहां सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस बीच कैदी के पहरे में तैनात चार पुलिस वालों पर निलंबन की गाज गिरने की प्रक्रिया शुरू हो जाने की भी जानकारी है. इन पुलिस कर्मियों में इंचार्ज मनोज मोतीराम बोंडे, प्रवीण हाडोले, जीतेंद्र लांजेवार, सचिन काटेकर शामिल है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विलास तायडे को अकोला जिला न्यायालय ने दफा 376 और पोक्सो के तहत दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा विगत 13 अक्तूबर 2021 को सुनाई थी. 1 नवंबर 2021 को उसे अमरावती जेल में शिफ्ट किया गया. रविवार 28 अप्रैल को सिर पर गंभीर चोट के कारण तायडे को जिला अस्पताल भेजा गया. वार्ड नं. 16 में उसका उपचार शुरू था. इंचार्ज मनोज बोंडे की देखरेख में सहकर्मी आरोपी पर निगरानी कर रहे थे. जांच अधिकारी आने पर सोमवार रात भी आरोपी तायडे मौजूद था. दरवाजे पर हथकडी बंधी थी. फिर देर रात 2 से 4 बजे के बीच पहरेदार नींद में थे. तब आरोपी मौका देखकर भाग गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. आरोपी की खोजबीन शुरू की गई.