अमरावती

पोदार जम्बो किड्स में ऑनलाइन वार्षिकोत्सव संपन्न

कर्तव्य मेरा, आपका, हम सबका रखी गई थी थीम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – पोदार जम्बो किड्स कठोरा रोड अमरावती द्बारा अभिनव पहल करते हुए नर्सरी से यु.के.जी. के नन्हे-मुन्हों का वर्चुअल कन्सर्ट ऑनलाइन संपन्न किया. इस ऑनलाइन वार्षिकोत्सव का थीम ‘कर्तव्य मेरा, आपका, हम सबका’ यह था. इस थीम के डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, किसान, पुलिस आदि के कार्यो की प्रशंसा करते हुए विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए. विद्यार्थियो की प्रस्तुती ‘मेरे देश की धरती’, ‘दमक दम दम के गा इंडिया’,‘हॅपी सांग’, ‘इतनी सी हंसी’, ‘जय जय हो’, ‘गो एण्ड कॉल द डॉक्टर्स’, ‘स्वच्छ भारत’, ‘कर हर मैदान फते’ प्रशंसनीय रही.
इस ऑनलाइन वार्षिकोत्सव में छात्रों के प्रस्तुतियो की सभी ने धर बैठकर ऑनलाइन देखते हुए भुरी-भुरी प्रशंसा की. पोदार जम्बो किड्स डायरेक्टर डॉ. स्वाती पोपट वत्स ने मुंबई से ऑनलाइन प्लेटफार्म से अपना संदेश भी दिया. प्राचार्य सुधीर महाजन ने अपने ऑनलाइन संदेश में कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति सभी को प्रेरित किया. पी.जे.के. एच.एम. पल्लवी बोके के मार्गदर्शन मे पोदार जम्बो किड्स फॅकल्टी ने इस वर्चुअर अ‍ॅन्युअल कन्सर्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पी.जे.के. के इस वर्चुअल अन्युअल कन्सर्ट की शहर ने प्रशंसा हो रही है.

Back to top button