पोदार के प्राचार्य महाजन को बेस्ट झोनल प्रिसींपल अवार्ड घोषित
अमरावती/ दि. 20- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती के प्रधानाचार्य सुधीर महाजन को हाल ही में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा बेस्ट जोनल प्रिंसिपल अवार्ड की घोषणा की गई थी. पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती वडारा ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 70 देशों के 1,400 शहरों में 70,000 स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता का अध्ययन करने के बाद पुरस्कार की घोषणा की गई. यह पुरस्कार प्राचार्य महाजन को महाराष्ट्र और गोवा संभाग द्वारा प्रदान किया गया है.
पुरस्कार का स्वरूप नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र शामिल है. पुरस्कार प्राप्त करने पर शहर के गणमान्य नागरिक प्रधानाध्यापक महाजन को बधाई दे रहे हैं. प्रिंसिपल सुधीर महाजन को ग्लोरी ऑफ इंडिया अवॉर्ड, बेस्ट सिटीजन ऑफ इंडिया अवॉर्ड, फाइनेंशियल विजार्ड अवॉर्ड, ग्रीन ओलंपियाड अवॉर्ड, टेक्नो एक्सीलेंस अवॉर्ड, समाज सौरभ सम्मान, डॉ. अम्बेडकर पुरस्कार, डॉ. राधाकृष्णन पुरस्कार, शिक्षा भूषण पुरस्कार, सर्वाधिक सामाजिक रूप से सक्रिय प्रधानाचार्य पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य स्तरीय आदर्श प्रधानाचार्य पुरस्कार, प्रधान उत्कृष्टता पुरस्कार. विशेष रूप से प्रधानाचार्य महाजन 2012 से पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, करदा रोड, अमरावती में कार्यरत हैं. इस उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक सुधीर महाजन को पोदार प्रबंधन, जी.एम. अमन टेमुर्डे, भूषण पाथे, प्रज्ञा दर्जी, अर्चना देशपांडे, मीनाक्षी मिश्रा, शक्तिस्वरूप गुप्ता, डॉ. आशीष भेटालू सोनाली गवई, डॉ. आशीष खुले, विजेता वानखेड़े, अपर्णा शेलके, सविता बख्तर, आशीष शिरसाट और पोदार फैकल्टी को सम्मानित किया गया.