
अमरावती/दि.3-सुपरिचीत शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती नितनए उपक्रमों के माध्यमोें से छात्रों का सर्वांगिण विकास साध्य करने हेतु अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करने हेतु संभाग में सुप्रसिद्ध है. इसी परिपेक्ष में स्कूल द्वारा सायन्स ओलिम्पीयाड में 2024-25 सत्र में शानदार सफलता अर्जित करते हुए कुल 358 सुवर्ण पदक हासिल किए. जिसमें आयएमओ में कुल 145 छात्रों ने सफलता अर्जित की, जिसमें 2 छात्र इंटरनॅशनल गोल्ड मेडल, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टींक्शन, कॅश गिप्ट वॉवचर तथा अन्य छात्रों नें गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलेंन्स अर्जित किए. आयईओ में 46, आयजिकेओ में 34, एनएसओ में 81, आयएसएसओ में 28, आयएचओ मेंें 21 आयसीएसओ में 3 छात्रों ने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टींक्शन, जोनल गोल्ड मेडल, गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलेन्स अर्जित कर कुल 358 मेडल अपने नाम करते हुए ऐतिहासिक सफलता अर्जित की. छात्रों के अद्भुत सफलता हेतु शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्कूल प्राचार्या मनिषा संबर तथा स्कूल प्रशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. सफलता प्राप्त छात्रों को बधाई देते हुए प्राचार्या मनिषा संगर ने सफलता का श्रेय पोदार के स्पर्धा परीक्षाओं हेतु अनुकूल अभ्यासक्रम तथा अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. सफलतार्थ प्राचार्या संगर के नेतृत्व के उपप्राचार्या अपर्णा शेलके, वरिष्ठ प्रशासकिय व्यवस्थापक भूषन पथे, तुबा शेख, डॉ. आशीष खुले, सोनाली गवई, डॉ. आशीष भेटालू, शक्ती स्वरूप गुप्ता, विजेता वानखेडे, रोशनी लोनकर, सारीका सालपे, दर्जी तथा पोदार फॅकल्टी द्वारा प्रयास किए.