अमरावतीमहाराष्ट्र

पोदार के छात्रों ने रचा गणित प्रश्नमंजुषा में इतिहास

आदिती दलवी व तस्मय शिंगणे का राज्यस्तर पर चयन

अमरावती /दि. 10– शहर की सुपरिचित शिक्षण संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए नए-नए उपक्रमों के माध्यम से प्रयास करती है. जिसके फलस्वरुप स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराते है. हाल ही में स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा आदिती दलवी व छात्र तस्मय शिंगणे ने गणित प्रश्नमंजुषा जिलास्तरीय स्पर्धा में सफलता प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. दोनों का ही राज्यस्तरीय स्पर्धाओं के लिए चयन किया गया.
दोनों ही सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का राज्यस्तर पर होनेवाली स्पर्धा में चयन किए जाने पर उन्हें प्राचार्य सुधीर महाजन, उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे, शक्तिस्वरुप गुप्ता, आशीष खुले, डॉ. आशीष भेटालू, सोनाली गवई, पवन आहुजा, शिल्पा कथने, संदीप ठाकुर, प्रशांत डोंगरे, पवन गणोरकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button