अमरावतीमहाराष्ट्र

‘पोदार उत्सव – फ्रेंडशीप कोड थीम’ की शहर में धूम

थिरकते छात्रों की सर्वत्र प्रशंसा

अमरावती/दि.11-स्थानिय पोदार इंटरनॅशनल स्कूल का बहुप्रतिक्षीत स्नेहसम्मेलन ‘पोदार उत्सव’ हाल ही में शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया. यह आयोजन 5 दिन के 9 ईव्हेन्ट्स के माध्यम से संपन्न हुआ. जिसमें सर्वधर्म समभाव’, ‘अर्धनारी नटेश्वर’, ‘ऑल प्रोफेशन’ की विशेष प्रस्तुती ने अभिभावकों को भावविभोर किया. इसके साथ-साथ ‘फ्रेन्डशिप कोड थीम के अंतर्गत ‘कृष्णा-सुदामा मित्रता’, पार्टी डान्स, ऑल इज वेल, फेन्डशिप रिमीक्स, हम तो है आंधी, नैनो दा कसूर, बिन बोले मन डोले, हिन्दी फ्युजन, जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय संविधान के माध्यम से छात्रों ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इसके साथ-साथ छात्रों व्दारा संगीत विभाग के मार्गदर्शन में कराओं के माध्यम से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. पोदार उत्सव में विशेष अतिथी के तौर पर पोदार एज्युकेशन नेटवर्क के मुंबई के चीफ ऑफिसर सुरेश शिवलकर, जनरल मॅनेजर अमन टेमुडें तथा योगेश म्हात्रे, प्रविण आहूजा, वंदना पटेल इंदौर, एस. एन. साहू, लकी सादरानी, मनिषा संगर, डॉ. नैना कडु, सुशांत दांडगे, अनिल छाड़ी, निर्मला महाजन बुरहानपुर, सुभाष राठी तथा पिटीए मेंबर्स के तौर पर धिरज देशमुख, डॉ. अमित क्षार, सुलक्षणा सरदेशमुख, प्रियंका सपकाल, विक्रम चांडक, स्नेहल झंवर, सचिन जगताप, अनिता शर्मा, विक्की बोहरा, आशिष निम्बर्ते, निलेश तलोकार, लविना दलवानी, जयश्री घुरडे, उमेश खैरकर, शेख अनिस शेख गुलाब दत्यादी ने शिरकत करते हुए छात्रों के प्रस्तुतीयों को खूब सराहा.
भव्य 5 दिवसीय 9 इव्हेन्ट्स के आयोजन ने पोदार एज्युकेशन नेटवर्क व्दारा छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतू किए जा रहे अभिनव उपक्रमों से उपस्थितों को अवगत कराया. पोदार उत्सव के अलग अलग 9 सत्रों का सुत्रसंचालन विशाखा सावरकर, तुबा शेख, अंसु पांडे, पंढरी अंभोरे, रेश्मा तनवानी, जितेंद्र बुटे, सारीका सालपे, मुक्ता घुंडीयाल, विजेता वानखेडे, रूपाली गव्हाने, सपना रिचारीया, रोशनी लोणकर, सदफ अली व्दारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. आशिष भेटालु, डॉ. आशिष खुले, सोनाली गवई, शक्तीस्वरूप गुप्ता, भुषन पथे, रोशनी दर्जी, प्रज्ञा दर्जी व्दारा किया गया. उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे एवम् अपर्णा शेलके व्दारा विद्यालय की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया. प्राचार्य सुधीर महाजन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्कारवान, विशेषज्ञ, सृजनशील, कर्तव्यदक्ष, नम्र एवम् सुजान नागरीक बनाने पर विद्यालय की संकल्पबध्दता से सभी को अवगत कराया. भव्य आयोजन हेतू अभिभावकों व्दारा शाला प्रबंधन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी. पोदार उत्सव को सफल बनाने हेतू प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे तथा अपर्णा शेलके, प्रियंका देशमुख, रूपेश भेले, शितल हिरूलकर, प्रशांत शेलके, अमित शिरभाते, वैभवी बोडे, प्रणव डांगे, कुंजल लोखंडे, डॉ. नैना दापुरकर, अमित कपुर, मंगेश गडलिंगे तथा पोदार फॅकल्टी व्दारा विशेष प्रयास किए गए.

 

Back to top button