अमरावती

पोदार का ‘फोर डेज नाईन इवेंट्स स्पोर्ट्स डे’ रहा शानदार

भव्य आयोजन की अभिभावकों द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा

अमरावती /दि. 12– स्थानीय पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती नितनए उपक्रमों के माध्यमों से छात्रों का सर्वांगिण विकास साध्य करने के लिए संभाग में सुप्रसिद्ध है. इसी परिपेक्ष में हाल ही में पोदार स्कूल द्वारा चार दिवसीय वार्षिक क्रीडा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. वार्षिक क्रिडा सम्मेलन में मुख्य अतिथी के तौर पर जनरल मॅनेजर अमन टेमुर्डे, डॉ. मनिष गवई, डॉ. वैशाली टेमुर्डे, उमेश आगलावे के साथ पिटीए मेंबर्स रूपाली दभाने, श्वेता मलिये, श्रीकांत वढाळ, रवी वानखडे, डॉ. दिपा कडू, डॉ. राधिका कडू, प्रविणसिंग ठाकुर, धिरज जवंजाल, प्रविणी मावले, वृशाली वानखडे, प्रफुल्ल अनिलकर, उमेश इंगले क्रीडा सम्मेलन के विविध सत्रों में विशेष रूप से उपस्थित थे.

यह क्रीडा संमेलन मॉर्निंग तथा आफ्टरनुन शिफ्ट के कक्षा पहली और दुसरी, कक्षा तिसरी और चौथी, कक्षा पांचवी और छटवी तथा कक्षा सातवी और आठवी ऐसे अलग अलग सत्रों में आयोजित किया गया. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल जैसे सांधिक खेल तथा कॅरम, रनिंग रेस, फन रेस जैसे व्यक्तिगत खेल शामिल थे. पिक द फ्लावर, लेमन अ‍ॅण्ड स्पुन, पिक दि बॉल, हर्डल रेस, बुल बॅलन्स, कोन इन दी रिंग, बॅलन्स दी कोन, बॉल ड्रिबलिंग, होल्ड दि बॉल, बर्स्ट दि बलुन, रिंग अ‍ॅण्ड हर्डल, सॅक रेस, रिंग शिफ्टींग जैसे फन रेसेस में छात्रों ने खुब दौड लगायी. खेलों के साथ साथ शहर के नामांकित फुड स्टॉल्स का भी छात्रों तथा अभिभावकों ने लुप्त उठाया. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश बताते हुए प्राचार्य सुधीर महाजन ने कहा कि, पोदार इंटरनॅशनल स्कूल अमरावती हमेशा ही छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ हेतु विविध खेलो के महोत्सव के तौर पर वार्षिक क्रीडा संमेलन का आयोजन प्रति वर्ष करता है. उन्होंने बताया कि, खेलो के माध्यमों से छात्रों के शारीरिक स्वास्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ के लिए भी फलदायी होता है. चार दिवसीय क्रीडा महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु शहर केर अभिभावकों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने शाला प्रशासन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. क्रीडा संमेलन के विविध सत्रो का सुत्रसंचालन मॉर्निंग शिफ्ट विशाखा सावरकर, जितेंद्र बुटे, सोनाली गवई, हरिष लढ्ढा, अंसु पांडे, रेहा नानवाणी, अपर्णा फरतोडे, तुबा शेख तथा आफ्टरनुन शिफ्ट के सर्वेश कासे, मुक्ता घुंडियाल, रूपाली गव्हाने, रोशनी लोणकर, सदफ अली, सपना रिचारिया, सारिका सालपे द्वारा किया गया. कार्यक्रम के सफलतार्थ प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे तथा मिनाश्री मिश्रा, भुषन पथे, प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशिष खुले, रोशनी दर्जी, शक्तीस्वरूप गुप्ता, डॉ. आशिष भेटालु, सोनाली गवई, विजेता वानखेडे, अपर्णा शेलके, हरिष दुर्णे, समीर खान, संकल्प मोहोड, वैशाली बुंदेले, दिपा मांडवधरे, नंदकिशोर खडसे तथा पोदार फॅकल्टी द्वारा प्रयास किए गए.

Related Articles

Back to top button