पोदार के छात्रों ने एसओएफ के आयजीकेओ परीक्षा में रचा इतिहास
छात्रों ने नगद ईनाम के साथ गोल्ड मेडल्स किए अपने नाम
अमरावती/ दि. 29– सुपरिचीत शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनॅशनल स्कुल अमरावती हमेशा ही छात्रों के सर्वागिण विकास हेतु कटीबद्धता का अनुपालन करने हेतु संभाग सुप्रसिद्ध है. विद्यालय द्वारा विविध स्पर्धा परिक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता वर्धन हेतु नित नए व्यासपीठ दिए जाते है. इसी परिपेक्ष में सायन्स ओलिम्पीयाड फाऊन्डेशन व्दारा आयोजीत इंटरनॅशनल जनरल नॉलेज ऑलिम्पीयाड परिक्षा का आयोजन विद्यालय में किया गया. जिसके नतिजे हाल ही में घोषीत किए गए. नतिजों में पोदार स्कुल के छात्रों ने इतिहास रच स्कुल तथा अमरावती शहर का नाम रौशन किया.
विशेष उपलब्धी प्राप्त छात्रों में कक्षा दुसरी की भार्गवी कानेर, कबीर कांबले, श्रीनील लोणकर, मिर जाफरी व्दारा नगद ईनाम के साथ झोनल सिल्वर मेडल तथा अन्वय उमप, दिव्यांश भागवत, समर्थ वानोस्कर ने नगद ईनाम के साथ मेडल ऑफ डिस्टींक्शन अपने नाम अर्जित किए. देवांश वानखडे, रायान तट्टे, अंझल खान, अर्णव गिरी, रूझल झगडे, समर्थ ठाकरे, रिशा सावल्ला, अभेद्य नागरीकर, अल्कशा नुर, आनंदी ठाकरे, काश्वी इंगले, ओवी देशमुख, लक्ष कोठारी, आयुष टोंगळे, दक्ष बिदादा, यथार्थ देशमुख, पुर्वी राऊत, शौर्यसिंग सोळंके, आनंदी रोडे, जान्हवी जिभकाटे, रितीका झाडे, अर्णव देशमुख, आरव जगताप, पद्मनाभ राऊत, साई तवलारकर, याशिका पोहोकार, पार्थ पवार, ओजस सराड, श्रीवत्स तोरकाडी, अनुष्का मुखर्जी, शमिक पेढेकर, समृद्धी सिन्हा, प्रथमेश पानसरे, आदित्य मामनेकर, अनिमिता राऊत, पावनी कुमारी, सार्थक सावतकर, खुशी अग्रवाल, फरदान अली, दयानिधी राऊत, नैतिक साहू प्रथम बाविस्कर, तस्मय शिंगणे, भावेष लोखंडे, स्विकृत राऊत, उन्नती राजपूत, आर्यन कुमार, वेदांती तट्टे, विश्वदीप देशमुख आदी 55 छात्र-छात्राओं ने मेडल ऑफ डिस्टींक्शन तथा गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलेंस अर्जीत किया. छात्रों की सफलता हेतु बधाई देते हुए स्कूल प्राचार्य श्री. सुधीर महाजन ने शालेय जीवन मे स्पर्धा परिक्षाओं का महत्व विषद किया. विद्यार्थियों के सफलता हेतू प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्या उर्चना देशपांडे तथा मिनाक्षी मिश्रा, वरीष्ठ प्रशासकिय अधिकारी भुषण पथे, डॉ. आशिष खुळे, सविता बख्तार, सारीका सालपे, राजकन्या कावळे, मुक्ता घुडियाल तथा पोदार फॅकल्टी द्वारा प्रयास किए गए.