पोदार के विद्यार्थी चमके सीबीएसई परीक्षा में
46 से अधिक विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक अंक
शाला का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
अमरावती/दि.13 – सुपरिचित शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल अमरावती के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की परचम लहराया है. स्कूल के 125 विद्यार्थियों को 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. 46 विद्यार्थियों ने को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 198 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. स्कूल की छात्रा आभा वैद्य ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. साथ ही प्रतीक साहारे (96.4) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
अन्य छात्रों में सर्वज्ञ गुप्ता (96.2), दिव्यांशी रगसानिया (96), आरूषि मोहोड (95.6), आर्य विघे (95.6), राजवी कोवळे (95.4), जान्हवी तायवाडे (95.2), आदित्य मुंडे (95), राजवर्धन शेखावत (95), शेखर ढवळे (94.6), क्रिष्णा चौधरी (94.4), आर्यन कुमार (94.4), रिया भेले (94.4), आशय माहुलकर (94.2), ध्रुव बनकर (94), लावण्या शिंगनजुडे (94), देवश्री कडु (93.8), श्रीमय तराले (93.8), सुयश गाडे (93.8), जान्हवी ठक्कर (93.6), आयुशी धमार्ले (93.6), भक्ति उपाध्ये (93.6), महक केशवाणी (93.4), श्रावणी टेकाडे (93), आदिल पाठक (92.8), आयूष वानखडे (92.4), चैतन्य तसरे (92.4), मंजीत कलमकर (92), नील महल्ले (91.8), सार्थक पाटिल (91.2), गार्गी डगवार (91.2), शर्वरी पोकले (91), मोहित शर्मा (90.8), हर्ष धुमाले (90.6), निर्मिती कविटकर (90.4), धनंजय धंदर (90.4), पूर्वा भोंडे (90.2), क्रिष्णा ठाकरे (90.2), वैदेही भोजने (90), कुणाल चारथल (90), आदित्य सावरकर (90), सिद्धांत कलमकर (90), अथर्व बकाले (90), मंजिरी निमकर (90), टिया जैन (90) ने सफलता प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है.
विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य सुधीर महाजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया. साथ ही इस सफलता पर जनरल मैनेजर अमन टेमुर्डे, अर्चना देशपांडे, मीनाक्षी मिश्रा, शक्तिस्वरूप गुप्ता, शिल्पा कथने तेजल मेहता, संदीपसिंह गहरवाल, हरीश कटारिया, आशीष भेंटालु, स्वपना दुबे, कविता काले, सुमति सोनेकर, नेहा शित्रे, जया पुंडकर, प्रियंका महाजन, वृषाली भगतानी, आशीष खुले, भूषण पथे, प्रज्ञा दर्जी एवं पोदार फैकल्टी आदि ने प्राचार्य सुधीर महाजन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी संकल्पबद्धता अभिव्यक्त की.