अमरावती

कवि मनोज दोन्ती नजर आयेंगे ‘वाह भाई वाह…’ कार्यक्रम में

अमरावती/दि.24– अंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त कवि व लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उलटा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभानेवाले शैलेश लोढा द्वारा शेमारू टीवी पर ‘वाह भाई वाह…’ नामक नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसमें देश के गणमान्य कवियों द्वारा हास्य व्यंग्य सहित विभिन्न विधाओंवाली अपनी कविताएं प्रस्तुत की जायेगी. इस शो में बहुत जल्द अमरावती से वास्ता रखनेवाले ख्यातनाम हास्यकवि मनोज मद्रासी भी नजर आयेंगे. जिन्होंने विगत दिनों ही मंच संचालक की भूमिका में रहनेवाले शैलेश लोढा सहित परासिया से वास्ता रखनेवाले ख्यातनाम हास्यकवि वाहेगुरू भाटिया के साथ शूटींग में हिस्सा लिया.

Back to top button