अमरावती

कवियत्री पुष्पा बोरकर का सत्कार

सेवास्तंभ ने काव्यसंग्रह को पुरस्कार प्राप्ती पर किया सम्मानित

अमरावती/दि.27 – राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले अभ्यासिका, कास्ट्राइब शिक्षक संगठना, ब्लॉस्ट बचत गट आर्वी व्दारा आयोजित स्व. देवकाई राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए कवियत्री पुष्पा बोरकर के ‘अजूनही वेळ गेलेली नाहीं’ काव्य को राज्य पुरस्कार प्राप्त होते ही उनका सेवास्तंभ इस अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जमाती व अन्य पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्याक कर्मचारी कल्याण महासंघ नई दिल्ली की विभागीय शाखा व्दारा प्रसिद्ध साहित्यीक कवियत्री तथा विदर्भ साहित्य संघ अमरावती शाखा की उपाध्यक्षा प्रा. डॉ. शोभा रोकडे के हस्ते शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर सेवास्तंभ के अध्यक्ष आर.एस. तायडे उपस्थित थे.
पुष्पा बोरकर ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जि.प. शाला में सहायक शिक्षिका के रुप में 1984 से कार्य की शुरुआत की. 2013 में वे सेवानिवृत्त हुई. उनके काव्यसंग्रह को राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर उनका सत्कार किया गया. इस समय साप्ताहिक वज्जी के कार्यकारी संपादक आकाश बोरकर, धर्मशील गेडाम, महाप्रजापति की मुख्य संपादिका माया वासनिक, भारती बौद्ध महासंघ के पदाधिकारी प्रा. प्रकाश बोरकर, जेष्ठ आंबेडकरी कवि गणेश थोरात, निलेश इंगोले, विलास थोरात, दिंगबर झाडे, संजय घरडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button