कवि शिरोमणि श्री गोस्वामी तुलसीदास का प्रकटोत्सव मनाया
श्री साहू हिन्दू पुस्तकालय का उपक्रम

अमरावती/दि.13–श्री रामचरित मानस के रचियता कवि शिरोमणी श्री गोस्वामी तुलसीदासजी का 527 वां प्रकट उत्सव स्थानीय श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय में रविवार को शाम 7 बजे मनाया गया. सर्वप्रथम पुस्तकालय के साहित्य मंत्री कामेश साहू के हस्ते संत गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर पूजन किया गया. इस अवसर पर पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि श्रीरामचरित मानस अमर ग्रंथ है और यह ग्रंथ मानव जीवन को संस्कारित करने की संजीवनी बूटी है. हमें हमारे बच्चों को आध्यात्म से जोडकर संस्कारित करना चाहिए. घर में नियमित रामायण का पाठ करना चाहिए.
वहीं लक्ष्मण ‘मंजूलाल साहू मानस प्रेमी’ ने भी रामचरित मानस को संस्कारित जीवन जीने के लिए प्रकाशमय राह बताया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुस्तकालय, कार्यकारिणी समिति की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में रवि साहू मंटूलाल साहू, कामेश साहू, सुरेशचंद्र साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण साहू, रामकिशन अहरवार, सुधीर अहरवार, नीरज अहरवार तथा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार ने किया. उपस्थितों को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया.