अमरावती

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को दी काव्यमय आदरांजलि

शब्दास्त्र विचारमंच का आयोजन

अमरावती/दि.10 – महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष्य में शब्दास्त्र विचार मंच व्दारा कवि सम्मेलन का आयोजन वज्रदीप हॉल प्रशांत नगर यहां किया गया था. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को काव्यमय आदरांजलि अर्पित कर उनका अभिवादन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आंबेडकरी कवी देवीलाल रौराले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. अजय मेश्राम, प्रवीण कांबले, अमृता मनोहर उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व बौद्ध वंदना की गई.
कवि सम्मेलन में जेष्ठ कवि ठवरे गुरुजी, मधु हिरेकर, दिलीप छापामोहन, मंगला मेश्राम, अविनाश गोंडाणे, डॅा. नंदकिशोर दामोदरे ने कविता का पठन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का संचालन देवानंद पोहरे ने किया तथा आभार अमृता मनोहर ने माना. इस समय चरणदास नंदागवली, अरुण वानखडे, पूजा मेश्राम, अंकुश लांजेवार, नीरु छापामोहन, शुभम कांबले सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button