अमरावती

गझलकार देवीलाल रौराले को काव्य पुरस्कार घोषित

अमरावती/ दि.23 – विद्रोही साहित्य विचार मंच की तरफ से दिया जाने वाला इस वर्ष का काव्य पुरस्कार अमरावती के गझलकार देवीलाल रौराले को घोषित हुआ है. यह पुरस्कार पुणे में 2 जनवरी 2023 को वरिष्ठ साहित्यिका डॉ. प्रतिमा इंगोले के हाथों पुणे के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में आयोजित तीसरे विद्रोही साहित्य सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा.
देवीलाल रौराले यह कवि, गझलकार, चित्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में परिचित है और वे राइट-वे फाउंडेशन के अध्यक्ष है. इस फाउंडेशन के माध्यम से वे व्यसन मुक्ति का काम करते है. व्यवसाय से वे चित्रकार है और देवीलाल पब्लिसिटी के संचालक है. पुणे में आयोजित विद्रोही साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. प्रतिमा इंगोले करेगी. जबकि प्रमुख अतिथि के रुप में विद्रोही कवि बबन सरवदे, साहित्यिक चंद्रकांत दादा वानखडे, वरिष्ठ साहित्यिक छाया कोरेगांवकर, संजीवनी रजपूत अभिनेता बाबासाहब सौदागर, निर्माता अशोक सूर्यवंशी, व्यंग चित्रकार डॉ. सुभाष मुले, फिल्म निर्माता डॉ. नंदकिशोर दामोदरे, लेखक हृदय मानव अशोक कवि अमोलदादा घाटविसावे उपस्थित रहेंगे. देवीलाल रौराले को यह पुरस्कार घोषित होने पर सुनील रामटेके, ओमप्रकाश बनसोड, वसंतराव ठवरे, प्रवीण देशमुख, राजाभाऊ मेश्राम, उत्तमराव बोरकर, देवा साबलकर, काका कुंभलवार, कुंदन शेंंडे, आनंदराव मेश्राम, ज्ञानेश्वर चौधरी, ज्ञानेश्वर डोंगरे, साहेबराव नाईक, मनोहर घोडेस्वार, प्रल्हाद मेश्राम आदि ने अभिनंदन किया.

Back to top button